ETV Bharat / city

मराठी और बांग्ला भाषा के साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 घोषित

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:21 AM IST

साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने गुरुवार को बांग्ला और मराठी भाषा के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 की घोषणा की है. बांग्ला भाषा के उपन्यासकार श्याम बंद्योपाध्याय की कृति पुराण पुरुष और मराठी भाषा के नाटककार प्राजक्त देशमुख की कृति देवबाभली को युवा पुरस्कार के लिए चुना गया है.

Marathi and Bengali language Sahitya Akademi Yuva Puraskar 2020 announced
साहित्य अकादमी

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी ने नेपाली और राजस्थानी भाषा में 'साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020' की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बंगाली और मराठी भाषा में 'साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020' की भी घोषणा कर दी गई है. इससे पहले अकादमी द्वारा 22 भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा की जा चुकी है, और अब आखिरी 2 भाषाओं में भी साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी गयी है.

अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने नेपाली भाषा में लेखक शंकर देव ढकाल की कृति 'किरायाको कोख' और राजस्थानी भाषा में प्रख्यात लेखक भवरसिंह सामौर की कृति 'संस्कृति री सनातन दीठ' को पुरस्कार के लिए चुना गया है. साथ ही बंगाली और मराठी भाषा में 'साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020' के लिए उपन्यासकार श्याम बंधोपाध्याय (बंगाली) की कृति 'पुराण पुरुष ' और मराठी भाषा के नाटककार प्राजक्त देशमुख की कृति देवबाभली को चुना गया है. साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए किसी लेखक जिसकी उम्र पुरस्कार वर्ष में 1 जनवरी को 35 वर्ष से कम हो उसकी प्रकाशित पुस्तक को दिया जाता है.

मराठी और बांग्ला भाषा के साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 घोषित
सभी भाषाओं में पुरस्कार के लिए निर्धारित नियमों और प्रक्रिया का पालन करते हुए 3 सदस्य कमेटी द्वारा चयन किया गया है. साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 के बंगाली भाषा के लिए सुश्री जया मित्रा, श्री संजीव चट्टोपाध्याय और श्री उषा रंजन भट्टाचार्जी द्वारा कृति का चयन किया गया. वहीं मराठी भाषा के लिए सुश्री आशा बगे, श्री दिलीप प्रभावलकर, लक्ष्मीकांत देशमुख द्वारा चुनाव किया गया. इसके अलावा नेपाली भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के लिए 3 सदस्य कमेटी में श्री युवराज काफले, डॉक्टर शांति छेत्री, श्री प्रेम प्रधान शामिल है. साथ ही राजस्थानी भाषा में पुरस्कार के लिए श्री हरीश वी शर्मा, डॉक्टर देव कोठारी और डॉक्टर पी सी आचार्य द्वारा भाषा में कृति का चयन किया गया.
ये भी पढ़ें-ओड़िआ में यशोधरा मिश्र और मलयालम में एनएन पिल्लई को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020

ये भी पढ़ें- साहित्य अकादमी में लगी तमिल पुस्तकों की प्रदर्शनी


साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने ईटीवी भारत को बताया सभी घोषित भाषाओं में विजेताओं को 18 सितंबर 2021 को बंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा, जिसके लिए साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार 2020 के लिए विजेताओं को ताम्र फलक और ₹50000 इनामी राशि प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के लिए विजेताओं को ताम्र फलक और ₹100000 इनामी राशि ड्राफ्ट के जरिये दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-लेखक सच्चिदानंद जोशी से खास बातचीत, 'घर से ही बच्चों को सिखाएं हिंदी का सही उच्चारण'

साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने वीरवार को बांग्ला और मराठी भाषा के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 की घोषणा की है. बांग्ला भाषा के उपन्यासकार श्याम बंद्योपाध्याय की कृति पुराण पुरुष और मराठी भाषा के नाटककार प्राजक्त देशमुख की कृति देवबाभली को युवा पुरस्कार के लिए चुना गया है.

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी ने नेपाली और राजस्थानी भाषा में 'साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020' की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बंगाली और मराठी भाषा में 'साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020' की भी घोषणा कर दी गई है. इससे पहले अकादमी द्वारा 22 भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा की जा चुकी है, और अब आखिरी 2 भाषाओं में भी साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी गयी है.

अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने नेपाली भाषा में लेखक शंकर देव ढकाल की कृति 'किरायाको कोख' और राजस्थानी भाषा में प्रख्यात लेखक भवरसिंह सामौर की कृति 'संस्कृति री सनातन दीठ' को पुरस्कार के लिए चुना गया है. साथ ही बंगाली और मराठी भाषा में 'साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020' के लिए उपन्यासकार श्याम बंधोपाध्याय (बंगाली) की कृति 'पुराण पुरुष ' और मराठी भाषा के नाटककार प्राजक्त देशमुख की कृति देवबाभली को चुना गया है. साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए किसी लेखक जिसकी उम्र पुरस्कार वर्ष में 1 जनवरी को 35 वर्ष से कम हो उसकी प्रकाशित पुस्तक को दिया जाता है.

मराठी और बांग्ला भाषा के साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 घोषित
सभी भाषाओं में पुरस्कार के लिए निर्धारित नियमों और प्रक्रिया का पालन करते हुए 3 सदस्य कमेटी द्वारा चयन किया गया है. साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 के बंगाली भाषा के लिए सुश्री जया मित्रा, श्री संजीव चट्टोपाध्याय और श्री उषा रंजन भट्टाचार्जी द्वारा कृति का चयन किया गया. वहीं मराठी भाषा के लिए सुश्री आशा बगे, श्री दिलीप प्रभावलकर, लक्ष्मीकांत देशमुख द्वारा चुनाव किया गया. इसके अलावा नेपाली भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के लिए 3 सदस्य कमेटी में श्री युवराज काफले, डॉक्टर शांति छेत्री, श्री प्रेम प्रधान शामिल है. साथ ही राजस्थानी भाषा में पुरस्कार के लिए श्री हरीश वी शर्मा, डॉक्टर देव कोठारी और डॉक्टर पी सी आचार्य द्वारा भाषा में कृति का चयन किया गया.ये भी पढ़ें-ओड़िआ में यशोधरा मिश्र और मलयालम में एनएन पिल्लई को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020

ये भी पढ़ें- साहित्य अकादमी में लगी तमिल पुस्तकों की प्रदर्शनी


साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने ईटीवी भारत को बताया सभी घोषित भाषाओं में विजेताओं को 18 सितंबर 2021 को बंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा, जिसके लिए साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार 2020 के लिए विजेताओं को ताम्र फलक और ₹50000 इनामी राशि प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के लिए विजेताओं को ताम्र फलक और ₹100000 इनामी राशि ड्राफ्ट के जरिये दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-लेखक सच्चिदानंद जोशी से खास बातचीत, 'घर से ही बच्चों को सिखाएं हिंदी का सही उच्चारण'

साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने वीरवार को बांग्ला और मराठी भाषा के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 की घोषणा की है. बांग्ला भाषा के उपन्यासकार श्याम बंद्योपाध्याय की कृति पुराण पुरुष और मराठी भाषा के नाटककार प्राजक्त देशमुख की कृति देवबाभली को युवा पुरस्कार के लिए चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.