ETV Bharat / city

JNU Protest: पुलिस अधिकारी से मिले पीड़ित नेत्रहीन छात्र, सौंपे मारपीट के सबूत - जेएनयू

प्रदर्शनकारियों ने डीसीपी के समक्ष मांग रखी कि प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को दिव्यांगों से बेहतर व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दिया जाए. नेत्रहीन छात्र से हुई मारपीट की जांच करवाई जाए.

छात्रों ने की पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: सोमवार को प्रदर्शन के दौरान नेत्रहीन छात्र की पिटाई को लेकर बुधवार को दिव्यांग छात्रों ने पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने नेत्रहीन छात्र की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर उन्होंने प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा को ज्ञापन दिया. उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी.

छात्रों ने की पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सफदरजंग मकबरे के पास सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया था. उनका आरोप है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चलाई, जिसमें कई छात्र घायल हुए. इस दौरान एक नेत्रहीन छात्र भी घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. छात्रों का आरोप है कि नेत्रहीन छात्र को पुलिस ने बेरहमी से पीटा गया. इसके विरोध में बुधवार को जेएनयू के दिव्यांग छात्र प्रदर्शन करने के लिए आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर पहुंचे.

प्रदर्शनकारियों ने रखी यह मांग
प्रदर्शनकारियों ने डीसीपी के समक्ष मांग रखी कि प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को दिव्यांगो से बेहतर व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दिया जाए. नेत्रहीन छात्र से हुई मारपीट की जांच कार्ऱवाई जाए. इसका वीडियो भी छात्रों ने डीसीपी को दिया है. पुलिस कमिश्नर से एक सप्ताह में उन्हें मिलवाया जाए. इसके साथ ही ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए इसे अपराध बनाया जाए. डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उनकी शिकायत को लेकर जांच की जाएगी एवं उनके प्रतिनिधिमंडल को जल्द जी पुलिस कमिश्नर से भी मिलवाया जाएगा.

jnu students meets dcp in delhi
मुख्यालय से निकलता छात्र

पांच सदस्यों ने की मुलाकात
प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच से पांच छात्र पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा से आकर मिले. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान नेत्रहीन छात्र से मारपीट करने वालों को निलंबित करने की मांग भी की. उधर डीसीपी की तरफ से इन छात्रों को आश्वाशन दिया गया कि इस पूरे प्रकरण की जांच चल रही है.अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: सोमवार को प्रदर्शन के दौरान नेत्रहीन छात्र की पिटाई को लेकर बुधवार को दिव्यांग छात्रों ने पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने नेत्रहीन छात्र की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर उन्होंने प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा को ज्ञापन दिया. उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी.

छात्रों ने की पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सफदरजंग मकबरे के पास सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया था. उनका आरोप है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चलाई, जिसमें कई छात्र घायल हुए. इस दौरान एक नेत्रहीन छात्र भी घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. छात्रों का आरोप है कि नेत्रहीन छात्र को पुलिस ने बेरहमी से पीटा गया. इसके विरोध में बुधवार को जेएनयू के दिव्यांग छात्र प्रदर्शन करने के लिए आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर पहुंचे.

प्रदर्शनकारियों ने रखी यह मांग
प्रदर्शनकारियों ने डीसीपी के समक्ष मांग रखी कि प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को दिव्यांगो से बेहतर व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दिया जाए. नेत्रहीन छात्र से हुई मारपीट की जांच कार्ऱवाई जाए. इसका वीडियो भी छात्रों ने डीसीपी को दिया है. पुलिस कमिश्नर से एक सप्ताह में उन्हें मिलवाया जाए. इसके साथ ही ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए इसे अपराध बनाया जाए. डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उनकी शिकायत को लेकर जांच की जाएगी एवं उनके प्रतिनिधिमंडल को जल्द जी पुलिस कमिश्नर से भी मिलवाया जाएगा.

jnu students meets dcp in delhi
मुख्यालय से निकलता छात्र

पांच सदस्यों ने की मुलाकात
प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच से पांच छात्र पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा से आकर मिले. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान नेत्रहीन छात्र से मारपीट करने वालों को निलंबित करने की मांग भी की. उधर डीसीपी की तरफ से इन छात्रों को आश्वाशन दिया गया कि इस पूरे प्रकरण की जांच चल रही है.अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:नई दिल्ली
सोमवार को प्रदर्शन के दौरान नेत्रहीन छात्र की पिटाई को लेकर बुधवार को दिव्यांग छात्रों ने पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने नेत्रहीन छात्र की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर उन्होंने प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा को ज्ञापन दिया. उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी.


Body:जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सफदरजंग मकबरे के पास सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया था. उनका आरोप है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चलाई जिसमें कई छात्र घायल हुए. इस दौरान एक नेत्रहीन छात्र भी घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. छात्रों का आरोप है कि नेत्रहीन छात्र को पुलिस ने बेरहमी से पीटा गया. इसके विरोध में बुधवार को जेएनयू के दिव्यांग छात्र प्रदर्शन करने के लिए आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर पहुंचे.


प्रदर्शनकारियों ने रखी यह मांग
प्रदर्शनकारियों ने डीसीपी के समक्ष मांग रखी कि प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को दिव्यांगो से बेहतर व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दिया जाए. नेत्रहीन छात्र से हुई मारपीट की जांच करवाई जाए. इसका वीडियो भी छात्रों ने डीसीपी को दिया है. पुलिस कमिश्नर से एक सप्ताह में उन्हें मिलवाया जाए. इसके साथ ही ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए इसे अपराध बनाया जाए. डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उनकी शिकायत को लेकर जांच की जाएगी एवं उनके प्रतिनिधिमंडल को जल्द जी पुलिस कमिश्नर से भी मिलवाया जाएगा.


Conclusion:पांच सदस्यों ने की मुलाकात
प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच से पांच छात्र पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा से आकर मिले. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान नेत्रहीन छात्र से मारपीट करने वालों को निलंबित करने की मांग भी की. उधर डीसीपी की तरफ से इन छात्रों को आश्वाशन दिया गया कि इस पूरे प्रकरण की जांच चल रही है.अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.