नई दिल्ली: सोमवार को प्रदर्शन के दौरान नेत्रहीन छात्र की पिटाई को लेकर बुधवार को दिव्यांग छात्रों ने पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने नेत्रहीन छात्र की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर उन्होंने प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा को ज्ञापन दिया. उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी.
प्रदर्शनकारियों ने रखी यह मांग
प्रदर्शनकारियों ने डीसीपी के समक्ष मांग रखी कि प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को दिव्यांगो से बेहतर व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दिया जाए. नेत्रहीन छात्र से हुई मारपीट की जांच कार्ऱवाई जाए. इसका वीडियो भी छात्रों ने डीसीपी को दिया है. पुलिस कमिश्नर से एक सप्ताह में उन्हें मिलवाया जाए. इसके साथ ही ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए इसे अपराध बनाया जाए. डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उनकी शिकायत को लेकर जांच की जाएगी एवं उनके प्रतिनिधिमंडल को जल्द जी पुलिस कमिश्नर से भी मिलवाया जाएगा.
पांच सदस्यों ने की मुलाकात
प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच से पांच छात्र पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा से आकर मिले. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान नेत्रहीन छात्र से मारपीट करने वालों को निलंबित करने की मांग भी की. उधर डीसीपी की तरफ से इन छात्रों को आश्वाशन दिया गया कि इस पूरे प्रकरण की जांच चल रही है.अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.