नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर हुई नारेबाजी के मामले में गिरफ्तार पिंकी चौधरी को 1 दिन की रिमांड के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्होंने पूछताछ पूरी कर ली है. इसके बाद अदालत ने आरोपी पिंकी चौधरी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और वह जल्द ही इस मामले में आरोप पत्र दाखिल करेंगे.
जानकारी के अनुसार, बीते 8 अगस्त को जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसके आयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय थे. इस आयोजन के दौरान एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी हुई थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था. 8 अगस्त की रात को ही कनॉट प्लेस पुलिस थाने में इस घटना को लेकर FIR दर्ज की गई थी. पूरे मामले की छानबीन के बाद सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं आयोजक अश्वनी उपाध्याय सहित छह लोगों को पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था. आगे छानबीन के दौरान दो अन्य आरोपी गिरफ्तार हुए थे, जबकि पिंकी चौधरी फरार चल रहा था.
जंतर-मंतर मामला : पिंकी चौधरी को पुलिस हिरासत में भेजा गया
जंतर-मंतर विवादित नारेबाजी : आज सरेंडर करेगा पिंकी चौधरी, वीडियो जारी कर दी जानकारी
पिंकी चौधरी ने अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसके खारिज होने के बाद मंगलवार को उसने मंदिर मार्ग थाने पर सरेंडर कर दिया. पुलिस टीम ने मंगलवार को देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को अदालत के समक्ष उसे पेश किया गया था और 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. इस रिमांड के दौरान पूरे घटनाक्रम को लेकर उससे पूछताछ की गई है. इस पूछताछ के बाद पुलिस ने आज उसे अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.