नई दिल्ली: ईद मिलाद उन नबी (बारावफात) को लेकर मौलाना दाउद अमीनी ने सरकार से छूट देने की मांग की है. जमीयत उलेमा हिंद के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अमीनी ने कहा कि नियमों के तहत हमें भी कार्यक्रम की अनुमति दी जाए.
मौलाना दाउद अमीनी ने कहा कि यही हिन्दुस्तान की असली खूबसुरती है कि सभी धर्मों का पालन हो. मैं मानता हूं लोग अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कार्यक्रम का आयोजन हो तो कोई दिक्कत नहीं है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
अमीनी ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को ये लग रहा है कि बीमारी खत्म हो गई, लेकिन बीमारी अभी खत्म नहीं हुई, बल्कि अभी भी खतरा है. ऐसे में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.