नई दिल्ली: जाफरपुर कलां थाना पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त लापता युवक को ढूंढ कर उसके परिवार को सौंप दिया. जिसके बाद युवक के माता-पिता के चेहरे पर खुशियां लौट आईं.
'नहीं दे पा रहा था जवाब'
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल और हेड कॉन्स्टेबल समर झुलझुली मोड़ के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक युवक के पास इकट्ठा हुई भीड़ को देखा. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो उन्हें पता लगा कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और कोई जवाब नहीं दे पा रहा है. जिसके बाद उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर उसके स्वास्थ्य की जांच करवाई गई और साथ ही आस-पास के थानों में भी युवक के बारे में सूचना दे दी गई.
17 सितंबर को नजफगढ़ से हुआ था लापता
पुलिस को पता लगा कि युवक 17 सितंबर से ही लापता है, जिसकी मिसिंग रिपोर्ट नजफगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई है. इस पर जाफरपुर कलां पुलिस टीम ने युवक के परिवार से संपर्क कर उन्हें युवक की पहचान करने के लिए बुलाया. माता-पिता ने युवक की पहचान कर ली. इसके उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.