नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन गुरुवार को नगर निगम में किया गया. बैठक के शुरू होते ही विपक्षी दल के पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रहमान ने मेयर अंजू कमलकांत के नाम का मुद्दा उठाया. जिस पर काफी देर तक नेता सदन निर्मल जैन और विपक्षी दल के पार्षद रहमान के बीच बहस होती रही.
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शुरू होने के बाद जैसे ही नेता सदन निर्मल जैन दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किए जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे थे. ठीक उसी समय स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रहमान ने मेयर अंजू कमलकांत के नाम से जुड़ा मुद्दा उठाया.
'ये कमलकांत कौन है'
उन्होंने कहा कि वह हर बार इस मुद्दे को उठाते हैं. लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर इस मामले पर अब तक मौन है. उन्होंने कहा कि EDMC के रिकॉर्ड में मेयर का नाम अंजू दर्ज है तो फिर किस आधार पर वो अपना नाम अंजू कमलकांत लिखती हैं. ये कमलकांत कौन है. इसकी सच्चाई सबके सामने लाने की जरूरत है.
'मेयर से करेंगे इस बारे में बात'
मामले को बढ़ता देख नेता सदन निर्मल जैन ने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर से आग्रह किया कि इस मामले को वह फिर से मेयर के समक्ष उठाए. और इसकी पूरी जानकारी नगर निगम को भी उपलब्ध कराई जाए. नेता सदन के इस आग्रह पर संदीप कपूर ने कहा कि वह खुद इस मामले को लेकर मेयर से बात करेंगे. इस घटना के सभी पहलुओं को भी स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा.