नई दिल्ली : साउथ-ईस्ट दिल्ली की गोविंदपुरी पुलिस ने तुगलकाबाद इलाके में हुए हत्या की गुथी सुलझा लिया है. मर्डर केस में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के लिए वारदात की जगह शव के पास मिला एक डंडा महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ. करीब 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस चारों आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया
3-4 अगस्त की रात हुई थी वारदात
पुलिस ने जानकारी जुटाई तो सामने आया डंडे को इस तरह से सफाईकर्मी छीलते हैं. पुलिस ने इलाके में सफाई का काम करने वाले लोगों से पूछताछ की. करीब 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस चार आरोपियों तक पहुंची. पुलिस ने चारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना 3-4 अगस्त की रात को हुई थी.
डंडे से पीट कर की हत्या
आरोपियों ने बताया कि मृतक झींका ने रामजी की रेहड़ी को नशे के हालत में किसी अन्य को दे दी. इसके बाद आरोपी उससे वह रेहड़ी वापस मांग रहे थे, लेकिन झींका रेहड़ी नहीं लौटा रहा था. इसलिए आरोपियों ने डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भगीरथ, कौशल, गौतम और रामजी के रूप में हुई है.