ETV Bharat / city

गांजा तस्करों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश से लेकर आते थे गांजा - Hemp brought from Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 275 किलों गांजा बरामद किया गया है. दोनों आरोपी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और ट्रक चलाते हैं. दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

ganja-smugglers-arrested-by-crime-branch-hemp-brought-from-andhra-pradesh
गांजा तस्करों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, आंध्रप्रदेश से लेकर आते थे गांजा
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश से ट्रक में गांजे की खेप लाने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 275 किलो गांजा बरामद किया गया है. आरोपी ट्रक में खुफिया जगह बनाकर उसमें गांजे को छिपा कर लेकर आते थे. उन्हें प्रत्येक चक्कर के लिए उन्हें दस हजार रुपये मिलते थे. पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार
झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के पास जाल बिछाया


डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार ड्रग्स तस्करी को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार काम कर रही थी. 24 सितंबर को एसआई महेश को सूचना मिली कि गांजे की खेप झिलमिल औद्योगिक इलाके में आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम ने झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के पास जाल बिछाया. मुखबिर द्वारा बताई गई जानकारी पर एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया. इसमें मौजूद शौक सुबान और शेख हुसैन को पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. तलाशी में ट्रक से 275 किलो गांजा बरामद हुआ जो एक खुफिया जगह में छुपा कर रखा गया था. उसे छुपाने के लिए खास तौर से अंबर को बनाया गया था.



आंध्रप्रदेश से लेकर आया था गांजा


एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल से वह ट्रक में गांजा लेकर आए थे. उन्हें झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के पास इसे सप्लाई करना था. उन्हें बताया गया था कि दिल्ली पहुंचने पर उन्हें बताया जाएगा कि यह गांजा किसे देना है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और ट्रक चलाते हैं.



ट्रक से आने पर मिलते थे दस हजार रुपये


गरीबी के चलते वह गांजे की तस्करी करने लगे. उन्हें एक चक्कर के लिए दस हजार रुपये मिलते थे. पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है. उनसे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह किन लोगों को गांजे की सप्लाई करते थे. इसके साथ ही गांजे का मुख्य सप्लायर कौन है.

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश से ट्रक में गांजे की खेप लाने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 275 किलो गांजा बरामद किया गया है. आरोपी ट्रक में खुफिया जगह बनाकर उसमें गांजे को छिपा कर लेकर आते थे. उन्हें प्रत्येक चक्कर के लिए उन्हें दस हजार रुपये मिलते थे. पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार
झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के पास जाल बिछाया


डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार ड्रग्स तस्करी को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार काम कर रही थी. 24 सितंबर को एसआई महेश को सूचना मिली कि गांजे की खेप झिलमिल औद्योगिक इलाके में आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम ने झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के पास जाल बिछाया. मुखबिर द्वारा बताई गई जानकारी पर एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया. इसमें मौजूद शौक सुबान और शेख हुसैन को पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. तलाशी में ट्रक से 275 किलो गांजा बरामद हुआ जो एक खुफिया जगह में छुपा कर रखा गया था. उसे छुपाने के लिए खास तौर से अंबर को बनाया गया था.



आंध्रप्रदेश से लेकर आया था गांजा


एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल से वह ट्रक में गांजा लेकर आए थे. उन्हें झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के पास इसे सप्लाई करना था. उन्हें बताया गया था कि दिल्ली पहुंचने पर उन्हें बताया जाएगा कि यह गांजा किसे देना है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और ट्रक चलाते हैं.



ट्रक से आने पर मिलते थे दस हजार रुपये


गरीबी के चलते वह गांजे की तस्करी करने लगे. उन्हें एक चक्कर के लिए दस हजार रुपये मिलते थे. पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है. उनसे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह किन लोगों को गांजे की सप्लाई करते थे. इसके साथ ही गांजे का मुख्य सप्लायर कौन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.