ETV Bharat / city

कार सवार बदमाशों ने एक परिवार को लिफ्ट देकर की लाखों की ठगी - लिफ्ट देकर की लाखों की ठगी

मुंडका इलाके में कार सवारों ने एक परिवार को लिफ्ट देकर उनसे लाखों रूपयों के गहने, 50 हजार रुपए और अन्य सामान ठग लिया.

family robbed in car by three persons in Mundka delhi
मुंडका थाना
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मुंडका इलाके में कार सवारों ने एक परिवार को लिफ्ट देकर उनसे लाखों रूपयों के गहने, 50 हजार रुपये और अन्य सामान ठग लिया. जिसके बाद उन्हें रास्ते में उतारकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित की पहचान योगेंद्र कुमार के रुप में हुई है.

बदमाशों ने एक परिवार को लिफ्ट देकर की लाखों की ठगी


परिवार कर रहा था बस का इंतजार

जानकारी के अनुसार, योगेंद्र कुमार परिवार के साथ यूपी के कासगंज में रहता है और हरियाणा के मिरान गांव के एक स्कूल में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात है. पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रानीखेडा रेड लाइट पर आनंद विहार जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक युवक के पूछने पर उसने बता दिया कि वह आनंद विहार जा रहा है.

इसके कुछ देर बाद ही एक कार वहां आकर रुकी और लड़के के कहने पर वह 30 रुपये सवारी देकर उसमें आनंद विहार जाने के लिए बैठ गए. कुछ दूर चलने पर चालक ने बोला कि यह डॉक विभाग की गाडी है, जिसे आगे स्कैन कराया जाएगा. यह बोलकर उसने उनसे 50000 रुपये सोने के टॉप्स, चैन और बच्चों के लॉकेट का लिफाफा ले लिया.



गाड़ी स्कैन करवाने का झांसा देकर हुए फरार

इसके बाद वह कुछ देर तक कार को इधर-उधर घूमाता रहा, फिर रेड लाइट के पास कार रोकी और उन्हें 5 मिनट में गाड़ी स्कैन करवा कर आने का बहाना मारकर फरार हो गए. काफी देर तक जब वह वापस नहीं आए तो पुलिस को सूचना दी गई. मुंडका पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

नई दिल्ली: राजधानी के मुंडका इलाके में कार सवारों ने एक परिवार को लिफ्ट देकर उनसे लाखों रूपयों के गहने, 50 हजार रुपये और अन्य सामान ठग लिया. जिसके बाद उन्हें रास्ते में उतारकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित की पहचान योगेंद्र कुमार के रुप में हुई है.

बदमाशों ने एक परिवार को लिफ्ट देकर की लाखों की ठगी


परिवार कर रहा था बस का इंतजार

जानकारी के अनुसार, योगेंद्र कुमार परिवार के साथ यूपी के कासगंज में रहता है और हरियाणा के मिरान गांव के एक स्कूल में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात है. पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रानीखेडा रेड लाइट पर आनंद विहार जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक युवक के पूछने पर उसने बता दिया कि वह आनंद विहार जा रहा है.

इसके कुछ देर बाद ही एक कार वहां आकर रुकी और लड़के के कहने पर वह 30 रुपये सवारी देकर उसमें आनंद विहार जाने के लिए बैठ गए. कुछ दूर चलने पर चालक ने बोला कि यह डॉक विभाग की गाडी है, जिसे आगे स्कैन कराया जाएगा. यह बोलकर उसने उनसे 50000 रुपये सोने के टॉप्स, चैन और बच्चों के लॉकेट का लिफाफा ले लिया.



गाड़ी स्कैन करवाने का झांसा देकर हुए फरार

इसके बाद वह कुछ देर तक कार को इधर-उधर घूमाता रहा, फिर रेड लाइट के पास कार रोकी और उन्हें 5 मिनट में गाड़ी स्कैन करवा कर आने का बहाना मारकर फरार हो गए. काफी देर तक जब वह वापस नहीं आए तो पुलिस को सूचना दी गई. मुंडका पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.