ETV Bharat / city

नांगलोई: DM ने NGO के जरिए छोटे बच्चों में बंटवाया दूध-ब्रेड

नांगलोई में एनजीओ द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को दूध और ब्रेड देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया. उन्हें सर्कल में खड़ा करवा कर दूध और ब्रेड दिया गया. ताकि वे दिन भर भूखे न रहें और उनके विकास के लिए उन्हें जरूरी पोषण मिल सके.

DM Neha Bansal distributes milk bread to children through NGO in Nangloi amid lockdown
डीएम नेहा बंसल NGO के जरिए दूध ब्रेड वितरण एनजीओ द्वारा खाद्य सामग्री वितरण बच्चों में दूध ब्रेड वितरण दिल्ली लॉकडाउन कोरोना वायरस संक्रमण नांगलोई दूध ब्रेड वितरण milk bread distribution Nangloi
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:59 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के नांगलोई में गैर सरकारी संस्थाओं की सहायता से शेल्टर होम्स में दूध और ब्रेड वितरित किया गया. ताकि वहां रहने बच्चे और उनकी माताओं को भूखा न रहना पड़े. वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीएम नेहा बंसल ने बताया कि वह दूध और ब्रेड का वितरण गैर सरकारी संस्थाओं की सहायता से करवा हैं.

बच्चों में दूध-ब्रेड बांटते एनजीओ के सदस्य

दूध-ब्रेड का वितरण नांगलोई के साथ अमालवास और ज्वालापुरी के शेल्टर होम में भी किया जा रहा है. क्योंकि यहां पर सबसे अधिक बच्चे और महिलाएं रहती हैं. जिन्हें लॉकडाउन के बाद से खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

बच्चों कों सिखाई गई सोशल डिस्टैन्सिंग

छोटे-छोटे बच्चों को दूध और ब्रेड देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया. उन्हें सर्कल में खड़ा करवा कर दूध और ब्रेड दिया गया. ताकि वे दिन भर भूखे न रहें और उनके विकास के लिए उन्हें जरूरी पोषण मिल सके.

रोजाना 50 लीटर दूध का होता है वितरण

डीएम नेहा बंसल ने बताया कि इन शेल्टर होम्स में रोजाना लगभग 50 लीटर दूध वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही अगर ज्यादा दूध और खाद्य सामग्री की आवश्यकता होगी तो वह भी बांटा जाएगा. लेकिन उनका यह उद्देश्य है कि इन शेल्टर होम्स में रहने वाले बच्चों और उनकी मां को पूरा पोषण मिल सके. लोग भूखे न रहें इसके लिए वे हर संभव प्रयास कर रही हैं.

नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के नांगलोई में गैर सरकारी संस्थाओं की सहायता से शेल्टर होम्स में दूध और ब्रेड वितरित किया गया. ताकि वहां रहने बच्चे और उनकी माताओं को भूखा न रहना पड़े. वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीएम नेहा बंसल ने बताया कि वह दूध और ब्रेड का वितरण गैर सरकारी संस्थाओं की सहायता से करवा हैं.

बच्चों में दूध-ब्रेड बांटते एनजीओ के सदस्य

दूध-ब्रेड का वितरण नांगलोई के साथ अमालवास और ज्वालापुरी के शेल्टर होम में भी किया जा रहा है. क्योंकि यहां पर सबसे अधिक बच्चे और महिलाएं रहती हैं. जिन्हें लॉकडाउन के बाद से खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

बच्चों कों सिखाई गई सोशल डिस्टैन्सिंग

छोटे-छोटे बच्चों को दूध और ब्रेड देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया. उन्हें सर्कल में खड़ा करवा कर दूध और ब्रेड दिया गया. ताकि वे दिन भर भूखे न रहें और उनके विकास के लिए उन्हें जरूरी पोषण मिल सके.

रोजाना 50 लीटर दूध का होता है वितरण

डीएम नेहा बंसल ने बताया कि इन शेल्टर होम्स में रोजाना लगभग 50 लीटर दूध वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही अगर ज्यादा दूध और खाद्य सामग्री की आवश्यकता होगी तो वह भी बांटा जाएगा. लेकिन उनका यह उद्देश्य है कि इन शेल्टर होम्स में रहने वाले बच्चों और उनकी मां को पूरा पोषण मिल सके. लोग भूखे न रहें इसके लिए वे हर संभव प्रयास कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.