नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है और सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता कर रही है. इसी क्रम में डाबड़ी थाने की पुलिस टीम अंधेरा होते ही दशरथ पुरी इलाके में पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग करती हुई नजर आ रही है.
संदिग्ध वाहनों की रोक कर ली जा रही है तलाशी
डाबड़ी एसएचओ की देख-रेख में पुलिस टीम इलाके से गुजरने वाले हर एक वाहन पर कड़ी निगरानी रख रही है और संदिग्ध वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ले रही है, जिससे कोई बदमाश अवैध शराब या हथियार की तस्करी को अंजाम ना दे पाए.
वारदातों को अंजाम देने निकलते हैं बदमाश
इसके साथ ही पुलिस स्टाफ वाहन चालकों को रोककर उनके डॉक्यूमेंट भी चेक करते हैं. क्योंकि अक्सर अंधेरा होने के बाद ही बदमाश चोरी की गाड़ियों में सवार होकर लूटपाट और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में निकलते हैं और पुलिस का मकसद ऐसे ही बदमाशों को धर दबोचना है.
इस तरह पुलिस रात के समय अलग-अलग इलाकों में पिकेट चेकिंग के साथ पेट्रोलिंग करते हुए कड़ी निगरानी रखती है. जिससे बदमाश किसी वारदात को अंजाम न दे पाए और आम जनता सुरक्षित रहे.