ETV Bharat / city

INA हाट में बने एकीकृत पुलिस बूथ को देखने पहुंचे उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर - delhi update news in hindi

दिल्ली के INA हाट में एकीकृत पुलिस बूथ बनाया गया है. इसको देखने के लिए शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) और पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा INA हाट मार्केट पहुंचे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

पुलिस बूथ का किया निरीक्षण
पुलिस बूथ का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 7:00 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के लोगों को अब अपनी छोटी-छोटी शिकायतों के लिए पुलिस थानों के चक्‍कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों की समस्‍याओं को सुलझाने और उनकी शिकायतों को दर्ज करने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने दिल्‍ली के अलग-अलग हिस्‍सों में कुछ अलग हटकर बूथ बनाएं हैं, जिन्हें एकीकृत पुलिस बूथ Integrated Police Booth नाम दिया गया है. ये बूथ दिल्‍ली के आम लोगों के साथ दिल्‍ली पुलिस के जवानों के लिए भी खास है. इन बूथों में जहां आम लोगों की शिकायतें दर्ज होंगी. वहीं, बैरिकेड पर तैनात पुलिसकर्मी के लिए बूथ में आराम करने के लिए वातानुकूलित कमरा भी बनाया गया है.


इसको देखने के लिए शनिवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा Delhi Police Commissioner Sanjay Arora और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि किस तरह से स्टाफ काम करता है, कितने लोगों की टीम रहती है और क्या इस बूथ की खासियत है. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल के साथ साउथ डीसीपी बनिता मैरी जेकर अगर एडिशनल डीसीपी पवन कुमार शर्मा एसीपी और एसएचओ के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

पुलिस बूथ का किया निरीक्षण
एकीकृत बूथ लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे. यहां पर आम लोगों के साथ पुलिसकर्मियों के लिए भी कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं. इन बूथों पर लॉकर की सुविधा से लेकर चेंजिंग रूम, महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, अल्प विराम के लिए एसी रूम और पेंट्री उपलब्ध होंगी. पहले से बने पुलिस बूथ में शौचालय की सुविधा नहीं थी, जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

इन बूथों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, इन बूथों में आम लोगों की शिकायतें सुनने के लिए संबंधित थानाक्षेत्र के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. थाने के कर्मचारी बूथ में लोगों की शिकायतें सुनेंगे. लोग यहां पर चोरी और मारपीट, कब्‍जा जैसी शिकायतें दे सकते हैं. इसके अलावा इन बूथ में किरायेदार या कर्मचारियों के सत्यापन के लिए आवेदन भी किया जा सकता है.

नई दिल्ली: राजधानी के लोगों को अब अपनी छोटी-छोटी शिकायतों के लिए पुलिस थानों के चक्‍कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों की समस्‍याओं को सुलझाने और उनकी शिकायतों को दर्ज करने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने दिल्‍ली के अलग-अलग हिस्‍सों में कुछ अलग हटकर बूथ बनाएं हैं, जिन्हें एकीकृत पुलिस बूथ Integrated Police Booth नाम दिया गया है. ये बूथ दिल्‍ली के आम लोगों के साथ दिल्‍ली पुलिस के जवानों के लिए भी खास है. इन बूथों में जहां आम लोगों की शिकायतें दर्ज होंगी. वहीं, बैरिकेड पर तैनात पुलिसकर्मी के लिए बूथ में आराम करने के लिए वातानुकूलित कमरा भी बनाया गया है.


इसको देखने के लिए शनिवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा Delhi Police Commissioner Sanjay Arora और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि किस तरह से स्टाफ काम करता है, कितने लोगों की टीम रहती है और क्या इस बूथ की खासियत है. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल के साथ साउथ डीसीपी बनिता मैरी जेकर अगर एडिशनल डीसीपी पवन कुमार शर्मा एसीपी और एसएचओ के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

पुलिस बूथ का किया निरीक्षण
एकीकृत बूथ लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे. यहां पर आम लोगों के साथ पुलिसकर्मियों के लिए भी कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं. इन बूथों पर लॉकर की सुविधा से लेकर चेंजिंग रूम, महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, अल्प विराम के लिए एसी रूम और पेंट्री उपलब्ध होंगी. पहले से बने पुलिस बूथ में शौचालय की सुविधा नहीं थी, जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

इन बूथों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, इन बूथों में आम लोगों की शिकायतें सुनने के लिए संबंधित थानाक्षेत्र के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. थाने के कर्मचारी बूथ में लोगों की शिकायतें सुनेंगे. लोग यहां पर चोरी और मारपीट, कब्‍जा जैसी शिकायतें दे सकते हैं. इसके अलावा इन बूथ में किरायेदार या कर्मचारियों के सत्यापन के लिए आवेदन भी किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.