नई दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण में नियमों में छूट मिलने के बावजूद भी बेवजह गाड़ियों की मूवमेंट और क्राइम को रोकने के लिए पुलिस रात के समय सड़कों पर तैनात है. इसी क्रम में छावला पुलिस ने भी रात में बैरीकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की.
एटीएम के बाहर भी पुलिस की निगरानी
छावला पुलिस अलग-अलग जगहों पर पिकेट चेकिंग लगाने के साथ पेट्रोलिंग करते हुए एटीएम के बाहर भी निगरानी रख रही है. इसके पीछे पुलिस का यही मकसद है कि लॉकडाउन में छूट मिलने के कारण वाहन चालक बेवजह रात के समय बाहर ना निकलें और ना कोई बदमाश एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम दे सके. आप वीडियो में देख सकते हैं, छावला के अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात हैं.
मूवमेंट और क्राइम को रोकने का प्रयास
छवाला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा द्वारा इन सभी पिकेट स्टाफ को आने-जाने वाले वाहनों की सख्ती से चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बेवजह रात को सड़कों पर होने वाली मूवमेंट के साथ क्राइम को भी रोका जा सके.