ETV Bharat / city

सदन की कार्यवाही 12 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित - undefined

delhi-assembly-budget-session-live-update
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन आज
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 4:02 PM IST

16:01 March 11

स्थगित

सदन की कार्यवाही 12 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

16:00 March 11

जय महावर

बजट चर्चा में भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि - आपने अब तक सपने ही दिखाए हैं, 2047 तक प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर जितना करने का वादा किया है, लेकिन 5 साल पहले तो आप दिल्ली को लंदन बना रहे थे, आप दिल्ली को दिल्ली ही रहने देते... आप सपने अपलोड तो बहुत जल्दी कर देते हैं, लेकिन वो डाउनलोड होने में वर्षों लग जाते हैं

16:00 March 11

ओमप्रकाश शर्मा

विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने देशभक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार पर उठाया सवाल. कहा- देशभक्ति इस देश की हवा में है, लेकिन वे देशभक्ति की बात नहीं करें, जो परेड रोकने के लिए धरने पर बैठ जाते हैं...  रामराज के जिक्र के साथ कहा कि मैं प्रभु श्री राम का धन्यवाद करता हूं कि आप हमारी पिच पर आए. 

16:00 March 11

अभय वर्मा

लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कोरोना नियंत्रण को लेकर केजरीवाल सरकार के दावे पर उठाया सवाल. कहा- राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है डेथ रेट, नहीं दिख रहा प्लाज्मा थेरेपी और होम आइसोलेशन का असर. अभय वर्मा ने कहा दिल्ली ज्यादा प्रभावी कोरोना मैनजेमेंट बिहार का रहा

14:13 March 11

चर्चा शुरू

बजट पर चर्चा शुरू हुई

विधायक कुलदीप कुमार ने शुरू किया भाषण

महाशिवरात्रि को देखते हुए शाम 4 बजे खत्म होने है आज की कार्यवाही

14:04 March 11

कार्यवाही शुरू

लंच ब्रेक के बाद सदन की कार्यवाही शुरू

13:14 March 11

आरोप-प्रत्यारोप

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के आरोप पर जवाब देते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमने बसों के टेंडर में दिल्ली के लोगों के 225 करोड़ रुपए बचाएं हैं. विजेंद्र गुप्ता की आदत है आरोप लगाने की जो बसों की वारंटी की बात कर रहे हैं वह सबको पता है कि वारंट में कुछ चुनिंदा चीजें शामिल होती हैं. बसों की रखरखाव एनुअल मेंटिनेस कांट्रैक्ट में शामिल होता है. दिल्ली सरकार बसों को सीएनजी के अलावा कुछ नहीं देती हैं. बसों की रखरखाव एनुअल मेंटिनेस कांट्रैक्ट के अंदर आती हैं.इसलिए बसों की खरीद के साथ-साथ एनुअल मेंटिनेस कांट्रैक्ट का भी टेंडर किया जाता है.

13:05 March 11

परिवहन मंत्री का जवाब

पिछले 3-4 दिन से ऐसा एक माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही कि कोई बड़ा घोटाला हो गया है

विजेंदर गुप्ता की यह नई आदत नहीं है. पहले एसीबी में शिकायत करते है,पुलिस में करते है.क्योंकि सब एजेंसी इनके सरकार के पास हैं.

12:49 March 11

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने 1000 बसों की खरीद में घोटाले का आरोप लगाया. कहा बस की खरीद के साथ एनुअल मेंटेनेंस कॉस्ट के लिए अलग से 3500 करोड़ रुपय का टेंडर किया गया है.

विजेंद्र गुप्ता के आरोप पर परिवहन मंत्री सदन में जवाब दे रहे हैं

12:29 March 11

अमानतुल्लाह का बयान

कपिल मिश्रा और रागिनी तिवारी का ज़िक्र दोबारा करते हुए अमानतुल्लाह ने फिर कहा- "किसके इशारे पर दिल्ली पुलिस ने ये काम किया, क्या बीजेपी इसमें शामिल नहीं है क्या बीजेपी के गृहमंत्री इसमें शामिल नहीं हैं..."

12:23 March 11

स्पीकर की नसीहत

स्पीकर ने अनिल वाजपेयी को फिर से सदन में बुलाने को कहा

कहा- उन्हें सदन में मर्यादित होकर रहना चाहिए

अमानतुल्लाह के लिए कहा कि सदन में मर्यादित होकर बात रखें, भावनाएं अपनी जगह हैं लेकिन रिपोर्ट अपनी जगह है

12:19 March 11

सदन की कार्यवाही

शुरू हुई सदन की कार्यवाही,  नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने अमानतुल्लाह खान की बात को बताया आपत्तिजनक, स्पीकर से की, उस बयान को कार्यवाही से बाहर निकालने की मांग

11:59 March 11

सदन स्थगित

हंगामे के बाद सदन 15 मिनट के लिए स्थगित

11:55 March 11

अनिल वाजपेयी

गांधीनगर से भाजपा विधायक अनिल वाजपेयी को पूरे दिन के लिए सदन से बाहर किया गया है

11:52 March 11

दंगों का जिक्र

दिल्ली विधानसभा की वेलफेयर ऑफ माइनॉरिटी कमेटी की रिपोर्ट सदन में रख रहे थे अमानतुल्लाह खान.

इसमें दंगे के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताने पर भाजपा विधायकों ने शुरू किया हंगामा.

11:50 March 11

हंगामा शुरू

अमानतुल्लाह ने रागिनी तिवारी और कपिल मिश्रा का नाम लिया, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई और हंगामा शुरू हुआ.

स्पीकर ने भाजपा विधायक को मार्शल आउट करने का आदेश दिया

अनिल वाजपेयी को केवल मार्शल आउट किया गया है, वे वेल में आ गए थे

11:47 March 11

अमानतुल्लाह खान

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि दिल्ली दंगे में प्रभावित बहुत लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया था, हमने इसके लिए कोशिश की, 54 लोग मारे गए थे, 11 हिन्दू, 43 मुस्लिम थे, दिल्ली सरकार ने एक एक को 10-10 लाख दिए, 244 घायलों को मुआवजा दिया गया, इसके अलावा 724 प्रॉपर्टी और 1190 कमर्शियल प्रॉपर्टी को मुआवजा दिया गया, अभी तक 27 करोड़ 19 लाख मुआवजा दिया जा चुका है.

47 कर्मशियल प्रॉपर्टी और 66 लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, आजादी के बाद से अब तक 48 हजार ऐसे फसाद हुए हैं, ज्यादातर कांग्रेस शासन में हुए हैं. यह पहली सरकार है जिसने एक एक पीड़ित को ढूंढकर मुआवजा दिया, 1992 के अयोध्या मामले को लेकर देशभर में फसाद हुआ और 2002 में भाजपा के शासन में फसाद हुआ और 2020 में दिल्ली में जो फसाद हुआ, वो भी भाजपा के कारण हुआ

11:14 March 11

अजय दत्त ने लगाए आरोप

अपनी ही सरकार द्वारा हायर कम्पनी पर विधायक अजय दत्त ने लगाए आरोप, जांच की मांग की

अजय दत्त ने अपने विधानसभा के 1900 सफाई कर्मचारियों जो दिल्ली सरकार के स्कूलों में काम करते हैं, उनके लिए कहा कि उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने वाला है और जिस कम्पनी के ज़रिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, उस कम्पनी के लोग कर्मचारियों को कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने की धमकी दे रहे हैं..

अजय दत्त ने कहा इन सभी सफाई कर्मचारियों ने कोरोना के समय बहुत काम किया

दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि जिस कम्पनी के पास कॉन्ट्रैक्ट है उसे कई बड़ी कंपनियों ने ब्लैक लिस्ट किया हुआ है... कम्पनी के खिलाफ जांच की मांग की.. और सफाई कर्मचारियों की बहाली की मांग की

स्पीकर ने कहा कि इस पर जांच की गई थी और कम्पनी का ठेका खत्म हो चुका है

11:04 March 11

बजट सत्र का चौथा दिन आज

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की चौथे दिन की कार्यवाही शुरू  हो चुकी है. स्पीकर ने सबसे पहले दी महाशिवरात्रि की शुभकामना. विधायक उठा रहे अपने इलाके की समस्या

16:01 March 11

स्थगित

सदन की कार्यवाही 12 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

16:00 March 11

जय महावर

बजट चर्चा में भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि - आपने अब तक सपने ही दिखाए हैं, 2047 तक प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर जितना करने का वादा किया है, लेकिन 5 साल पहले तो आप दिल्ली को लंदन बना रहे थे, आप दिल्ली को दिल्ली ही रहने देते... आप सपने अपलोड तो बहुत जल्दी कर देते हैं, लेकिन वो डाउनलोड होने में वर्षों लग जाते हैं

16:00 March 11

ओमप्रकाश शर्मा

विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने देशभक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार पर उठाया सवाल. कहा- देशभक्ति इस देश की हवा में है, लेकिन वे देशभक्ति की बात नहीं करें, जो परेड रोकने के लिए धरने पर बैठ जाते हैं...  रामराज के जिक्र के साथ कहा कि मैं प्रभु श्री राम का धन्यवाद करता हूं कि आप हमारी पिच पर आए. 

16:00 March 11

अभय वर्मा

लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कोरोना नियंत्रण को लेकर केजरीवाल सरकार के दावे पर उठाया सवाल. कहा- राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है डेथ रेट, नहीं दिख रहा प्लाज्मा थेरेपी और होम आइसोलेशन का असर. अभय वर्मा ने कहा दिल्ली ज्यादा प्रभावी कोरोना मैनजेमेंट बिहार का रहा

14:13 March 11

चर्चा शुरू

बजट पर चर्चा शुरू हुई

विधायक कुलदीप कुमार ने शुरू किया भाषण

महाशिवरात्रि को देखते हुए शाम 4 बजे खत्म होने है आज की कार्यवाही

14:04 March 11

कार्यवाही शुरू

लंच ब्रेक के बाद सदन की कार्यवाही शुरू

13:14 March 11

आरोप-प्रत्यारोप

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के आरोप पर जवाब देते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमने बसों के टेंडर में दिल्ली के लोगों के 225 करोड़ रुपए बचाएं हैं. विजेंद्र गुप्ता की आदत है आरोप लगाने की जो बसों की वारंटी की बात कर रहे हैं वह सबको पता है कि वारंट में कुछ चुनिंदा चीजें शामिल होती हैं. बसों की रखरखाव एनुअल मेंटिनेस कांट्रैक्ट में शामिल होता है. दिल्ली सरकार बसों को सीएनजी के अलावा कुछ नहीं देती हैं. बसों की रखरखाव एनुअल मेंटिनेस कांट्रैक्ट के अंदर आती हैं.इसलिए बसों की खरीद के साथ-साथ एनुअल मेंटिनेस कांट्रैक्ट का भी टेंडर किया जाता है.

13:05 March 11

परिवहन मंत्री का जवाब

पिछले 3-4 दिन से ऐसा एक माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही कि कोई बड़ा घोटाला हो गया है

विजेंदर गुप्ता की यह नई आदत नहीं है. पहले एसीबी में शिकायत करते है,पुलिस में करते है.क्योंकि सब एजेंसी इनके सरकार के पास हैं.

12:49 March 11

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने 1000 बसों की खरीद में घोटाले का आरोप लगाया. कहा बस की खरीद के साथ एनुअल मेंटेनेंस कॉस्ट के लिए अलग से 3500 करोड़ रुपय का टेंडर किया गया है.

विजेंद्र गुप्ता के आरोप पर परिवहन मंत्री सदन में जवाब दे रहे हैं

12:29 March 11

अमानतुल्लाह का बयान

कपिल मिश्रा और रागिनी तिवारी का ज़िक्र दोबारा करते हुए अमानतुल्लाह ने फिर कहा- "किसके इशारे पर दिल्ली पुलिस ने ये काम किया, क्या बीजेपी इसमें शामिल नहीं है क्या बीजेपी के गृहमंत्री इसमें शामिल नहीं हैं..."

12:23 March 11

स्पीकर की नसीहत

स्पीकर ने अनिल वाजपेयी को फिर से सदन में बुलाने को कहा

कहा- उन्हें सदन में मर्यादित होकर रहना चाहिए

अमानतुल्लाह के लिए कहा कि सदन में मर्यादित होकर बात रखें, भावनाएं अपनी जगह हैं लेकिन रिपोर्ट अपनी जगह है

12:19 March 11

सदन की कार्यवाही

शुरू हुई सदन की कार्यवाही,  नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने अमानतुल्लाह खान की बात को बताया आपत्तिजनक, स्पीकर से की, उस बयान को कार्यवाही से बाहर निकालने की मांग

11:59 March 11

सदन स्थगित

हंगामे के बाद सदन 15 मिनट के लिए स्थगित

11:55 March 11

अनिल वाजपेयी

गांधीनगर से भाजपा विधायक अनिल वाजपेयी को पूरे दिन के लिए सदन से बाहर किया गया है

11:52 March 11

दंगों का जिक्र

दिल्ली विधानसभा की वेलफेयर ऑफ माइनॉरिटी कमेटी की रिपोर्ट सदन में रख रहे थे अमानतुल्लाह खान.

इसमें दंगे के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताने पर भाजपा विधायकों ने शुरू किया हंगामा.

11:50 March 11

हंगामा शुरू

अमानतुल्लाह ने रागिनी तिवारी और कपिल मिश्रा का नाम लिया, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई और हंगामा शुरू हुआ.

स्पीकर ने भाजपा विधायक को मार्शल आउट करने का आदेश दिया

अनिल वाजपेयी को केवल मार्शल आउट किया गया है, वे वेल में आ गए थे

11:47 March 11

अमानतुल्लाह खान

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि दिल्ली दंगे में प्रभावित बहुत लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया था, हमने इसके लिए कोशिश की, 54 लोग मारे गए थे, 11 हिन्दू, 43 मुस्लिम थे, दिल्ली सरकार ने एक एक को 10-10 लाख दिए, 244 घायलों को मुआवजा दिया गया, इसके अलावा 724 प्रॉपर्टी और 1190 कमर्शियल प्रॉपर्टी को मुआवजा दिया गया, अभी तक 27 करोड़ 19 लाख मुआवजा दिया जा चुका है.

47 कर्मशियल प्रॉपर्टी और 66 लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, आजादी के बाद से अब तक 48 हजार ऐसे फसाद हुए हैं, ज्यादातर कांग्रेस शासन में हुए हैं. यह पहली सरकार है जिसने एक एक पीड़ित को ढूंढकर मुआवजा दिया, 1992 के अयोध्या मामले को लेकर देशभर में फसाद हुआ और 2002 में भाजपा के शासन में फसाद हुआ और 2020 में दिल्ली में जो फसाद हुआ, वो भी भाजपा के कारण हुआ

11:14 March 11

अजय दत्त ने लगाए आरोप

अपनी ही सरकार द्वारा हायर कम्पनी पर विधायक अजय दत्त ने लगाए आरोप, जांच की मांग की

अजय दत्त ने अपने विधानसभा के 1900 सफाई कर्मचारियों जो दिल्ली सरकार के स्कूलों में काम करते हैं, उनके लिए कहा कि उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने वाला है और जिस कम्पनी के ज़रिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, उस कम्पनी के लोग कर्मचारियों को कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने की धमकी दे रहे हैं..

अजय दत्त ने कहा इन सभी सफाई कर्मचारियों ने कोरोना के समय बहुत काम किया

दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि जिस कम्पनी के पास कॉन्ट्रैक्ट है उसे कई बड़ी कंपनियों ने ब्लैक लिस्ट किया हुआ है... कम्पनी के खिलाफ जांच की मांग की.. और सफाई कर्मचारियों की बहाली की मांग की

स्पीकर ने कहा कि इस पर जांच की गई थी और कम्पनी का ठेका खत्म हो चुका है

11:04 March 11

बजट सत्र का चौथा दिन आज

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की चौथे दिन की कार्यवाही शुरू  हो चुकी है. स्पीकर ने सबसे पहले दी महाशिवरात्रि की शुभकामना. विधायक उठा रहे अपने इलाके की समस्या

Last Updated : Mar 11, 2021, 4:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.