नई दिल्ली: सर्व शिक्षा अभियान के तहत मुनिरका वार्ड के पार्षद भगत सिंह टोकस ने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. आरके पुरम के पर्वतीय कैंप में नगर निगम स्कूल टीचर और प्रिंसिपल के साथ मिलकर पार्षद ने लोगों को शिक्षा के बारे में जागरूक किया.
इस दौरान निगम पार्षद भगत सिंह टोकस और नगर निगम स्कूल टीचर और प्रिंसिपल ने घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा के बारे में जागरूक किया. आपको बता दें कि नगर निगम के स्कूल में प्राइमरी स्कूल के बच्चों की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभी ऑनलाइन क्लासेज भी चलाई जा रही हैं.
निगम और बीजेपी दिलवाएगी फोन
साथ ही जिन बच्चों के पास एन्ड्रॉयड फोन नहीं की सुविधा नहींं होगी उनके लिए प्रदेश बीजेपी और नगर निगम सामूहिक रूप से आने वाले समय में फोन की व्यवस्था करेंगे. गौरतलब हो कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी के सभी पार्षदों को आदेश दिया है कि वे सभी अपने-अपने इलाके की झुग्गियों में जाकर शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करें.
स्कूल प्रिंसिपल ने भी दिया साथ
साथ ही जिन बच्चों की एडमिशन नहीं हुई है उनकी एडमिशन की व्यवस्था नगर निगम के स्कूलों में की जाए. इसी के तहत आज मुनिरका वार्ड के पार्षद ने नगर निगम स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षकों के साथ पर्वतीय कैंप में घर-घर जाकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया.