नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस कमेटी में लगातार उठापठक जारी है. इसी बीच शनिवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी का डेलिगेशन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंचा. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर वेणुगोपाल से मुलाकात की है.
'नए रूप में दिखेगी कांग्रेस'
युवा कांग्रेस कमेटी के डेलिगेशन में शामिल हरनाम सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमने वेणुगोपाल जी से मुलाकात कर, दिल्ली में पार्टी को कैसे दोबारा खड़ा किया जाए उसपर बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि जल्द ही दिल्ली में पूरी कांग्रेस एक नई रूप में दिखेगी ताकि आने वाले चुनावों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सके.
हरनाम सिंह ने बताया कि शीला दीक्षित के नेतृत्व में पार्टी तीसरे नंबर से दूसरे नंबर पर आई है. इससे पता चलता है कि शीला जी के नेृतत्व में पार्टी ने प्रदेश में अच्छा काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने शीला दीक्षित के हाथों में प्रदेश की कमान दी थी.
पीसी चाको को हटाने पर क्या बोले
वही पीसी चाको को हटाने की मांग भी काफी दिनों से दिल्ली कांग्रेस कमेटी की ओर से देखी जा रही है. ऐसे में इस बाबत उनका कहना है कि पीसी चाको को हटाना या ना हटाना यह पार्टी अध्यक्ष के हाथ में है.