नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की. सीएम ने ये मीटिंग दिल्ली प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में सहयोग लेने के उद्देश्य से की. इस दौरान मार्केट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को मार्केट में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को पूरी तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया.
मार्केट में लोगों को बांटे जाएं मास्क
इस मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार किसी भी मार्केट को बंद नहीं करना चाहती है. उन्होंने मार्केट एसोएसिएशंस से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि मार्केट में कोई भी बिना मास्क के मिले, तो वो उसे खुद निशुल्क मास्क उपलब्ध कराएं. साथ ही, उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि वे अपने वॉलंटियर्स को बिना मास्क के बाहर निकलने वाले लोगों में मास्क बांटने के लिए सड़क पर उतारें. सीएम ने आम आदमी पार्टी के सांसदों, विधायकों, पार्षदों और स्वयंसेवकों से भी बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले लोगों में निशुल्क मास्क वितरित करने की अपील की है.
इसके साथ ही मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अपनी तरफ से सरकार का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ एक मार्केट बंद होने की संभावना को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया कि दिल्ली सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी.