ETV Bharat / city

जोसेफ एंड मैरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर दिखाई प्रतिभा - बुराड़ी

बुराड़ी विधानसभा के जोसेफ एंड मैरी पब्लिक स्कूल में भी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने मन को लुभाने वाली अत्यधिक सुंदर प्रस्तुतियां दीं. छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर देशभक्ति साथ-साथ अनेकता में एकता का संदेश दिया.

देशभक्ति के गीत पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
देशभक्ति के गीत पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 9:34 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे भारत में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हर कोई देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. राजधानी दिल्ली के स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बुराड़ी विधानसभा के जोसेफ एंड मैरी पब्लिक स्कूल में भी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया.

कार्यक्रम में बच्चों ने मन को लुभाने वाली अत्यधिक सुंदर प्रस्तुतियां दीं. छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर देशभक्ति साथ-साथ अनेकता में एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम में बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे और उन्होंने तालियां बजाकर बच्चों की हौसला अफजाई की.

देशभक्ति के गीत पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चों के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है. साथ ही उनके मन में देशभक्ति की भावना भी जागृत होती है. बच्चों की प्रतिभा भी निखर कर सामने आती है. इस मौके पर पूरे साल जिन बच्चों ने खेल और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें पुरस्कार देकर उन्हें प्रेरित किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे भारत में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हर कोई देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. राजधानी दिल्ली के स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बुराड़ी विधानसभा के जोसेफ एंड मैरी पब्लिक स्कूल में भी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया.

कार्यक्रम में बच्चों ने मन को लुभाने वाली अत्यधिक सुंदर प्रस्तुतियां दीं. छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर देशभक्ति साथ-साथ अनेकता में एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम में बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे और उन्होंने तालियां बजाकर बच्चों की हौसला अफजाई की.

देशभक्ति के गीत पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चों के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है. साथ ही उनके मन में देशभक्ति की भावना भी जागृत होती है. बच्चों की प्रतिभा भी निखर कर सामने आती है. इस मौके पर पूरे साल जिन बच्चों ने खेल और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें पुरस्कार देकर उन्हें प्रेरित किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 15, 2022, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.