नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे भारत में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हर कोई देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. राजधानी दिल्ली के स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बुराड़ी विधानसभा के जोसेफ एंड मैरी पब्लिक स्कूल में भी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम में बच्चों ने मन को लुभाने वाली अत्यधिक सुंदर प्रस्तुतियां दीं. छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर देशभक्ति साथ-साथ अनेकता में एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम में बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे और उन्होंने तालियां बजाकर बच्चों की हौसला अफजाई की.
स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चों के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है. साथ ही उनके मन में देशभक्ति की भावना भी जागृत होती है. बच्चों की प्रतिभा भी निखर कर सामने आती है. इस मौके पर पूरे साल जिन बच्चों ने खेल और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें पुरस्कार देकर उन्हें प्रेरित किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप