ETV Bharat / city

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली का पर्व, जानिए किस राशि में करें पूजा - होलिका की पूजा करने से होगा लाभ

झंडेवालान मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद दुबे ने बताया कि होलिका दहन का त्यौहार बुराइयों पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इसका महत्व पुराणों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया किस राशि के अनुसार होलिका की पूजा करने से होंगे लाभ.

Chief priest of Jhandewalan temple Arvind Dubey told about holika
होलिका दहन
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 7:06 AM IST

नई दिल्ली: होली का त्यौहार आने में कुछ ही दिन शेष हैं. इस वर्ष होली 29 मार्च, सोमवार को पड़ रही है. इस हिसाब से होलिका दहन रविवार 28 मार्च 2021 को मनाया जाएगा. झंडेवालान मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद दुबे ने बताया कि होलिका दहन का मुहूर्त रविवार की शाम 06 बजकर 37 मिनट से लेकर शाम 08 बजकर 54 मिनट तक का है.

होलिका दहन का त्यौहार
बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होलिका दहन


झंडेवालान मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद दुबे ने बताया कि होलिका दहन का त्यौहार बुराइयों पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इसका महत्व पुराणों से जुड़ा हुआ है. पुजारी ने बताया होलिका दहन का महत्व भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद और दानव होलिका से जुड़ा है. प्रह्लाद राक्षस हिरण्यकश्यप और उसकी पत्नी कयाधु का पुत्र था. हिरण्यकश्यप भगवान विष्णु का शत्रु था. एक दिन उसने अपनी बहन होलिका की मदद से अपने बेटे को मारने की योजना बनाई.

होलिका के पास एक अलौकिक शक्ति वाली शॉल थी. होलिका को यह शॉल भगवान ब्रह्मा ने अग्नि से बचाने के लिए उपहार में दिया था. होलिका ने प्रह्लाद को लालच दिया कि वो प्रचंड अलाव में उसके साथ बैठे. लेकिन भगवान विष्णु की कृपा के कारण, दिव्य शाल ने होलिका के बजाय प्रह्लाद की रक्षा की. जिसके बाद दानव होलिका जलकर राख हो गई और प्रह्लाद अग्नि से बाहर निकल आया. इसलिए इस त्यौहार को होलिका दहन के नाम से जाना जाता है.

राशि के अनुसार होलिका की पूजा करने से होंगे लाभ


मेष राशि
इस राशि वाले जातक होलिका दहन खैर या खादिर की लकड़ी से करें ऐसा करन से मानसिक परेशानियों से निजात मिलेगी. साथ में गुड़ की आहुति भी दें.


वृष राशि
वृष राशि वाले गूलर की लकड़ी से होलिका दहन करें और चीनी से आहति दें. यकीन मानिए सभी कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.


मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले अपामार्ग और गेंहू की बाली से हालिका दहन करें और कपूर से आहुति दें. आपकी धन से जुड़ी परेशानियां हल हो जाएंगी.


कर्क राशि
कर्क राशि वाले पलाश की लकड़ी से होलिका दहन करें और लोहबान से आहुति दें. नौकरी और करियर से जुड़ा शुभ सामाचार मिलेगा.


सिंह राशि
सिंह राशि वाले मदार की लकड़ी से होलिका दहन करें और गुड की आहुति देकर पितरों को जरूर याद करें. व्यापार से जुड़ी आपकी समस्त परेशानियों दूर होंगी.


कन्या राशि
कन्या राशि के जातक अपामार्ग की लकड़ी से होलिका दहन करें और कपूर की आहुति दें.इसके साथ ही सभी देवी देवताओं का स्मरण भी करें. कार्यक्षेत्र में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी.


तुला राशि
तुला राशि वाले जातक होलिका दहन में गूलर की लकड़ी जलाएं और कपूर की आहुति दें. जीवन की परेशानियों से निजात मिलेगी.


वृश्चिक राशि
इस राशि वाले खैर की लकड़ी से हालिका दहन करें और गुड़ की आहुति दें. लाभ मिलेगा.


धनु राशि
उच्च पद की प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए धनु राशि वाले पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें और जौ व चना की आहुति दें. साथ में भगवान विष्णु की पूजा भी करें.


मकर राशि
शनि और गुरु ग्रह आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं. आप पर शनि की साढ़ेसाती भी है. होलिका दहन शमी की लकड़ी से करें और तिल की आहुति दें. आपके जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी.


कुंभ राशि
कर्ज आदि की समस्या से यदि परेशान हैं तो शमी की लकड़ी से होलिका दहन करें और तिल की आहुति दें.


मीन राशि
मीन राशि वाले जातक पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें और जौ व चना की आहुति दें. इसके बाद पितरों का आभार व्यक्त करें. आपकी सभी स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी दूर हो जाएगी.

नई दिल्ली: होली का त्यौहार आने में कुछ ही दिन शेष हैं. इस वर्ष होली 29 मार्च, सोमवार को पड़ रही है. इस हिसाब से होलिका दहन रविवार 28 मार्च 2021 को मनाया जाएगा. झंडेवालान मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद दुबे ने बताया कि होलिका दहन का मुहूर्त रविवार की शाम 06 बजकर 37 मिनट से लेकर शाम 08 बजकर 54 मिनट तक का है.

होलिका दहन का त्यौहार
बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होलिका दहन


झंडेवालान मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद दुबे ने बताया कि होलिका दहन का त्यौहार बुराइयों पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इसका महत्व पुराणों से जुड़ा हुआ है. पुजारी ने बताया होलिका दहन का महत्व भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद और दानव होलिका से जुड़ा है. प्रह्लाद राक्षस हिरण्यकश्यप और उसकी पत्नी कयाधु का पुत्र था. हिरण्यकश्यप भगवान विष्णु का शत्रु था. एक दिन उसने अपनी बहन होलिका की मदद से अपने बेटे को मारने की योजना बनाई.

होलिका के पास एक अलौकिक शक्ति वाली शॉल थी. होलिका को यह शॉल भगवान ब्रह्मा ने अग्नि से बचाने के लिए उपहार में दिया था. होलिका ने प्रह्लाद को लालच दिया कि वो प्रचंड अलाव में उसके साथ बैठे. लेकिन भगवान विष्णु की कृपा के कारण, दिव्य शाल ने होलिका के बजाय प्रह्लाद की रक्षा की. जिसके बाद दानव होलिका जलकर राख हो गई और प्रह्लाद अग्नि से बाहर निकल आया. इसलिए इस त्यौहार को होलिका दहन के नाम से जाना जाता है.

राशि के अनुसार होलिका की पूजा करने से होंगे लाभ


मेष राशि
इस राशि वाले जातक होलिका दहन खैर या खादिर की लकड़ी से करें ऐसा करन से मानसिक परेशानियों से निजात मिलेगी. साथ में गुड़ की आहुति भी दें.


वृष राशि
वृष राशि वाले गूलर की लकड़ी से होलिका दहन करें और चीनी से आहति दें. यकीन मानिए सभी कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.


मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले अपामार्ग और गेंहू की बाली से हालिका दहन करें और कपूर से आहुति दें. आपकी धन से जुड़ी परेशानियां हल हो जाएंगी.


कर्क राशि
कर्क राशि वाले पलाश की लकड़ी से होलिका दहन करें और लोहबान से आहुति दें. नौकरी और करियर से जुड़ा शुभ सामाचार मिलेगा.


सिंह राशि
सिंह राशि वाले मदार की लकड़ी से होलिका दहन करें और गुड की आहुति देकर पितरों को जरूर याद करें. व्यापार से जुड़ी आपकी समस्त परेशानियों दूर होंगी.


कन्या राशि
कन्या राशि के जातक अपामार्ग की लकड़ी से होलिका दहन करें और कपूर की आहुति दें.इसके साथ ही सभी देवी देवताओं का स्मरण भी करें. कार्यक्षेत्र में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी.


तुला राशि
तुला राशि वाले जातक होलिका दहन में गूलर की लकड़ी जलाएं और कपूर की आहुति दें. जीवन की परेशानियों से निजात मिलेगी.


वृश्चिक राशि
इस राशि वाले खैर की लकड़ी से हालिका दहन करें और गुड़ की आहुति दें. लाभ मिलेगा.


धनु राशि
उच्च पद की प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए धनु राशि वाले पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें और जौ व चना की आहुति दें. साथ में भगवान विष्णु की पूजा भी करें.


मकर राशि
शनि और गुरु ग्रह आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं. आप पर शनि की साढ़ेसाती भी है. होलिका दहन शमी की लकड़ी से करें और तिल की आहुति दें. आपके जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी.


कुंभ राशि
कर्ज आदि की समस्या से यदि परेशान हैं तो शमी की लकड़ी से होलिका दहन करें और तिल की आहुति दें.


मीन राशि
मीन राशि वाले जातक पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें और जौ व चना की आहुति दें. इसके बाद पितरों का आभार व्यक्त करें. आपकी सभी स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी दूर हो जाएगी.

Last Updated : Mar 28, 2021, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.