नई दिल्लीः दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में एक आरोपी विजय नायर को 6 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ा (Vijay Nair sent to judicial custody till October 6) दी है. इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चार दिन की और हिरासत की मांग की थी. सीबीआई का कहना था कि रिमांड अवधि के दौरान विजय ने जांच एजेंसी की कोई मदद नहीं. हमें कुछ गवाहों के साथ उसका (नायर) सामना करना है और इसके लिए उसे और रिमांड पर लेने की जरूरत है.
दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया के करीबी विजय नायर मुंबई स्थित मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘ओनली मच लाउडर’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रहे हैं. विजय नायर को CBI ने 27 सितंबर (मंगलवार) को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में 28 सितंबर (बुधवार) को पेश किया. सीबीआई ने कोर्ट से 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उसे 5 दिन की ही रिमांड मिली. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले कोर्ट में नायर के वकील ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी का मीडिया प्रबंधन संभालते हैं. इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया
बता दें, दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने नायर के रूप में पहली गिरफ्तारी हुई थी. ED ने इनके ठिकाने पर भी छापेमारी की थी.19 अगस्त की सुबह गोवा, दमन दीव, हरियाणा, दिल्ली और यूपी सहित 7 राज्यों के 20 अन्य जगहों पर कई ब्यूरोक्रेट व कारोबारियों के यहां सीबीआई के छापे पड़े थे. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हुई थी. जो करीब 14 घंटे तक चली थी.
इनको किया गया था नामजदः डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, आबकारी आयुक्त अर्व गोपी कृष्ण, आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, सहायक आयुक्त पंकज भटनागर, विजय नईर (पूर्व सीईओ, मेसर्स ओनली मच लाउडर), मनोज राय (पूर्व कर्मचारी), अमनदीप ढल (निदेशक, मैसर्स ब्रिंडको सेल्स प्रा. लिमिटेड), समीर महेंद्रू (प्रबंध निदेशक, इंडोस्पिरिट ग्रुप), अमित अरोड़ा (निदेशक, मैसर्स बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड), बुद्धि रिटेल प्रा. लि., दिनेश अरोड़ा, महादेव लिकर, सनी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्लई और अर्जुन पांडेय को नामजद किया गया है.