नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने चकगोपाल बॉर्डर आउट पोस्ट से गिरप्तार महिला को सोमवार को बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया है. BSF की 137 वीं वाहिनी के जवानों ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बॉर्डर आउट पोस्ट चकगोपाल इलाके से एक बांग्लादेशी महिला को 10 महीने के बच्चे के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा से पकड़ा था. महिला अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी.
दिल्ली मुख्यालय से BSF के प्रवक्ता ने जानकारी दी की पकड़ी गई महिला का नाम शमीमा बीबी है जो बांग्लादेश के सिलहट की रहने वाली है. महिला को अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया गया था. BSF के प्रवक्ता ने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला और उसके बच्चे को सीमा सुरक्षा बल और बार्डर गार्ड बांग्लादेश के मध्य हुई फ्लैग मीटींग के दौरान बार्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने ईद–अल–अज़हा पर दी मिठाइयां और शुभकामनाएं
सीमा सुरक्षा बल और बार्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच संबंध बेहद अच्छे हैं. आपसी संबंधों को और मजबूत बनानें के लिए और मानवाधिकारों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बार्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया. जिससे दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी. दोनों सीमा बलों के बीच कोई भी विवाद होने पर उसकों मैत्रीपूर्ण ढ़ंग से आपसी बात-चीत के जिरिए सुलझा लिया जाता है.