नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हरियाणा में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद से हरियाणा सरकार ने शुक्रवार से एक बार फिर दिल्ली से लगने वाले अपने बॉर्डर को सील करने का आदेश जारी किया है.
वहीं हरियाणा से दिल्ली के लगने वाले बॉर्डर को सील किया गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार से बदरपुर बॉर्डर को भी सील किया गया और ये क्रम शनिवार को भी जारी है.
सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी
दिल्ली से हरियाणा के लगने वाले बदरपुर बॉर्डर को आज दूसरे दिन शनिवार को भी सील रखा गया है, सिर्फ एसेंशियल सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बदरपुर की तरफ से फरीदाबाद की तरफ जाने की अनुमति है, अन्य किसी को जाने नहीं दिया जा रहा.
यहां तक कि दिल्ली से फरीदाबाद की ओर पैदल आने वालों पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 17 हजार के पार जा पहुंचा है.