नई दिल्ली: वाहन चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान समीर उर्फ इदरीश के रूप में की गई है. उसके खिलाफ नोएडा में भी जालसाजी का एक मामला दर्ज है. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वह बीते मई महीने में ही जेल से पैरोल पर बाहर निकला था. बाहर निकलने के बाद से वह दोबारा वारदात करने लगा था.
बदमाश के बारे में पुलिस को मिली सूचना
डीसीपी जी. रामगोपाल नायक के अनुसार 19 अगस्त को क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही मोहित को सूचना मिली कि वाहन चोरी में लिप्त समीर उर्फ इदरीश नंद नगरी स्थित गगन सिनेमा के पास आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर राजीव मलिक की टीम बताई गई जगह पर जाल बिछाया और समीर को चोरी की एक बाइक के साथ पकड़ लिया. जांच में पता चला कि यह बाइक जनकपुरी इलाके से चोरी की गई थी. पूछताछ के दौरान आरोपी समीर ने पुलिस को बताया यह बाइक कुछ दिन पहले ही उसने जनकपुरी इलाके से चोरी की थी.
हत्या सहित 21 वारदातों में रहा शामिल
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बीते मार्च माह में उसे ओखला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था. पैरोल पर बीते मई महीने में ही वह जेल से बाहर आया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. उसके खिलाफ इससे पहले हत्या सहित 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पहले किया नशा फिर वाहन चोरी
गिरफ्तार किया गया समीर उर्फ इदरीश त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. बेरोजगारी के साथ ही घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वह बुरी संगत में पड़कर नशा करने लगा. इसके साथ ही वह आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हो गया. उसके खिलाफ पांडव नगर थाने में भी हत्या का भी एक मामला दर्ज है.