नई दिल्ली: द्वारका के जाफरपुर कलां इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एंबुलेंस ड्राइवर (Ambulance driver shot dead) की गोली मारकर हत्या कर दी. ये वारदात आज तब हुई जब राव तुलाराम ढांसा गांव निवासी सुनील कुमार ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पहले से उसका इंतजार कर रहे बाइक सवार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. सुनील एक अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवर के रूप में काम करता था. उसके घर में पत्नी और दो बच्चे हैं.
बताया जा रहा है कि सुनील पर आठ से 10 राउंड गोलियां चलाई गईं. उसके बाद वह चलती बाइक से नीचे गिर गया था. आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. घायल को तुरंत राव तुलाराम अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने रात में इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दिन में जाफरपुर कलां थाने की पुलिस को युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी. उनको बताया गया था कि समसपुर खालसा और काजीपुर गांव को जोडने वाली सडक पर युवक को किसी ने गोली मार दी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. वहां युवक खून से लथपथ स्थिति में सड़क पर मिला. पुलिस उसे रावतुलाराम अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: चंद रुपयों के लिए साथी मजदूर की हत्या, शव की तलाश जारी
पुलिस को पूछताछ में पता चला की सुनील पिछले कई सालों से अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवर के रूप में काम करता था. पुलिस मामले पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप