ETV Bharat / city

भाजपा शासित निगम के खिलाफ AAP की पदयात्रा, शामिल हुए 20 हजार लोग - भाजपा शाषित निगम के खिलाफ पदयात्रा

दिल्ली में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर है. भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ही एक दूसरे पर बड़े घोटालों का आरोप लगा रही है. पहले भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी पर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और जगह जहां प्रदर्शन किए गए .अब उसी पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी ने भी आरोपों के दौर को तेज कर दिया है.

AAP marches against BJP ruled corporation at assembly level
AAP की पदयात्रा
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सभी 272 वार्डों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा शाषित निगम के खिलाफ पदयात्रा निकाली. पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक का दावा है कि इन पदयात्राओं में करीब 20 हजार पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित निगम में हुए ढाई हजार करोड़ रुपये के घोटाले के खिलाफ आज हमने सभी 272 वार्डों में पदयात्रा कर दिल्ली के लोगों को जागरूक किया.

दिल्ली के सभी 272 वार्डों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पदयात्रा



'एमसीडी की नाकामियों पर की बात'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस पदयात्रा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा दिल्ली के लोग भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के हर घर और हर गली के अंदर सुबह से पदयात्रा की शुरुआत की और इसके माध्यम से दिल्ली के लोगों को जागरुक किया कि किस तरह से भाजपा के नेताओं ने पिछले 15 साल एमसीडी को लूटा और उसे कंगाल कर दिया. दुर्गेश पाठक ने कहा कि घोटाले के साथ साथ एमसीडी की अन्य नाकामियों को लेकर भी हमारे कार्यकर्ताओं ने दिल्ली वालों से बातचीत की.

'दिखाएंगे बाहर का रास्ता'

एमसीडी की कूड़ा सफाई की जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज जो दिल्ली की गलियां गंदी पड़ी हुई हैं, उसके बारे में भी हमने लोगों से बातचीत की. एमसीडी ने जो कूड़े के पहाड़ दिल्ली में खड़े कर दिए हैं, उसके बारे में भी हमने जनता से बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पार्षद दिल्ली में बनने वाले हर मकान से पैसे खाते हैं, उसके बारे में भी हमने लोगों को जागरूक किया. दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमें दिल्ली के लोगों का अपार समर्थन मिला और मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले एमसीडी चुनाव में दिल्ली के लोग भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

एमसीडी पर 2500 करोड़ के घोटाले का आरोप

इसी कड़ी में पालम विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमसीडी पर 2500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए एमसीडी के भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भिजवाने की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली गई.

पालम विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पदयात्रा
यह पदयात्रा विधानसभा अध्यक्ष अजय राय और वार्ड अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में अंबेडकर भवन से शुरू होकर रामफल चौक और पालम गांव होते हुए निकाली गई. पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमसीडी के भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजने की मांग को लेकर नारे भी लगाए. साथ ही घर-घर पहुंच कर पेंपलेट भी बांटे. जिससे जनता को भी एमसीडी के काले कारनामों के बारे में बताया.

'एमसीडी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा'

वहीं कल्याणपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाला, जिसका नेतृत्व कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार ने किया. इस मौके पर कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.

कल्याणपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाला


विनोद नगर वार्ड से निगम पार्षद गीता रावत ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम में जमकर लूटपाट हो रही है. इन घोटालों की जांच होनी चाहिए. पटपड़गंज वार्ड में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकली और एमसीडी के कथित घोटाले की जांच की मांग की.

बीजेपी के खिलाफ पादयात्रा

दिल्ली के जहांगीरपुरी में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद अजय शर्मा की अध्य्क्षता में बीजेपी द्वारा 2500 करोड़ के घोटाले के खिलाफ पद यात्रा निकाली गयी. पूरी दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जगह जगह पर पद यात्रा निकाल रहे हैं और 2500 करोड़ के घोटाले की बात को जनता के बीच में उजागर कर रहे हैं इसी के तहत जहांगीरपुरी इलाके में भी निगम पार्षद अजय शर्मा द्वारा पदयात्रा और प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी रक 2500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया.

जहांगीरपुरी में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ने निकाली पदयात्रा

इसी कड़ी में जहांगीरपुरी इलाके में आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद अजय शर्मा की अगवाई में पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें जहांगीरपुरी इलाके में गलियों और सड़कों पर पदयात्रा करते हुए लोगों को एमसीडी के भ्रष्टाचार के बारे में बताने का काम किया गया. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके निगम में भाजपा शासित एमसीडी ने बड़ा घोटाला किया है. उसको घर घर जाकर आम आदमी पार्टी लोगों के बीच रखेगी. जिसका सीधा खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को आने वाले निगम चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

AAP ने निकाली विधानसभा स्तर पर पदयात्रा

वहीं मालवीय नगर विधानसभा संगठन मंत्री देवेंद्र चौहान का कहना है कि बीजेपी जहां कहती है कि केजरीवाल सरकार उन्हें 13 हजार करोड़ वापस नहीं कर रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि एमसीडी ने ढाई हजार करोड़ का घोटाला किया है और उसी के खिलाफ पूरे दिल्ली में विधानसभा स्तर पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.

केजरीवाल सरकार पर एमसीडी का ₹1 बकाया नहीं

इसी में आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है कि एमसीडी में जो भ्रष्टाचार हुआ है, पहले बीजेपी उसका हिसाब दे. कैग की रिपोर्ट की माने, तो केजरीवाल सरकार पर एमसीडी का ₹1 बकाया नहीं है, लेकिन बीजेपी झूठे आरोप लगाने में माहिर है. बीजेपी एमसीडी को नहीं संभाल पा रही है और इन लोगों ने एमसीडी में इतना भ्रष्टाचार किया है कि आने वाले एमसीडी के चुनाव में दिल्ली की जनता इनको सबक सिखा कर रहेगी.

ये भी पढ़े:-निगम मुख्यालय पर ही AAP ने लगा दिया 'BJP की नाकामी का होर्डिंग'

भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप

द्वारका विधानसभा वार्ड 32 ईस्ट सागरपुर में वार्ड अध्यक्ष राजीव राजपूत, उमेश शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, मनोज भारद्वाज AAP उपाध्यक्ष द्वारका ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने भाजपा एमसीडी पर 2500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इसी को लेकर वार्ड 32 में अलग अलग हिस्सो में आम आदमी पार्टी के जरिए भाजपा के खिलाफ पदयात्रा निकाली गई. साथ ही ईस्ट सागरपुर की जनता को जागरूक किया.

केजरीवाल सरकार ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सभी 272 वार्डों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा शाषित निगम के खिलाफ पदयात्रा निकाली. पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक का दावा है कि इन पदयात्राओं में करीब 20 हजार पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित निगम में हुए ढाई हजार करोड़ रुपये के घोटाले के खिलाफ आज हमने सभी 272 वार्डों में पदयात्रा कर दिल्ली के लोगों को जागरूक किया.

दिल्ली के सभी 272 वार्डों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पदयात्रा



'एमसीडी की नाकामियों पर की बात'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस पदयात्रा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा दिल्ली के लोग भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के हर घर और हर गली के अंदर सुबह से पदयात्रा की शुरुआत की और इसके माध्यम से दिल्ली के लोगों को जागरुक किया कि किस तरह से भाजपा के नेताओं ने पिछले 15 साल एमसीडी को लूटा और उसे कंगाल कर दिया. दुर्गेश पाठक ने कहा कि घोटाले के साथ साथ एमसीडी की अन्य नाकामियों को लेकर भी हमारे कार्यकर्ताओं ने दिल्ली वालों से बातचीत की.

'दिखाएंगे बाहर का रास्ता'

एमसीडी की कूड़ा सफाई की जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज जो दिल्ली की गलियां गंदी पड़ी हुई हैं, उसके बारे में भी हमने लोगों से बातचीत की. एमसीडी ने जो कूड़े के पहाड़ दिल्ली में खड़े कर दिए हैं, उसके बारे में भी हमने जनता से बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पार्षद दिल्ली में बनने वाले हर मकान से पैसे खाते हैं, उसके बारे में भी हमने लोगों को जागरूक किया. दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमें दिल्ली के लोगों का अपार समर्थन मिला और मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले एमसीडी चुनाव में दिल्ली के लोग भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

एमसीडी पर 2500 करोड़ के घोटाले का आरोप

इसी कड़ी में पालम विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमसीडी पर 2500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए एमसीडी के भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भिजवाने की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली गई.

पालम विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पदयात्रा
यह पदयात्रा विधानसभा अध्यक्ष अजय राय और वार्ड अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में अंबेडकर भवन से शुरू होकर रामफल चौक और पालम गांव होते हुए निकाली गई. पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमसीडी के भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजने की मांग को लेकर नारे भी लगाए. साथ ही घर-घर पहुंच कर पेंपलेट भी बांटे. जिससे जनता को भी एमसीडी के काले कारनामों के बारे में बताया.

'एमसीडी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा'

वहीं कल्याणपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाला, जिसका नेतृत्व कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार ने किया. इस मौके पर कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.

कल्याणपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाला


विनोद नगर वार्ड से निगम पार्षद गीता रावत ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम में जमकर लूटपाट हो रही है. इन घोटालों की जांच होनी चाहिए. पटपड़गंज वार्ड में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकली और एमसीडी के कथित घोटाले की जांच की मांग की.

बीजेपी के खिलाफ पादयात्रा

दिल्ली के जहांगीरपुरी में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद अजय शर्मा की अध्य्क्षता में बीजेपी द्वारा 2500 करोड़ के घोटाले के खिलाफ पद यात्रा निकाली गयी. पूरी दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जगह जगह पर पद यात्रा निकाल रहे हैं और 2500 करोड़ के घोटाले की बात को जनता के बीच में उजागर कर रहे हैं इसी के तहत जहांगीरपुरी इलाके में भी निगम पार्षद अजय शर्मा द्वारा पदयात्रा और प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी रक 2500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया.

जहांगीरपुरी में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ने निकाली पदयात्रा

इसी कड़ी में जहांगीरपुरी इलाके में आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद अजय शर्मा की अगवाई में पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें जहांगीरपुरी इलाके में गलियों और सड़कों पर पदयात्रा करते हुए लोगों को एमसीडी के भ्रष्टाचार के बारे में बताने का काम किया गया. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके निगम में भाजपा शासित एमसीडी ने बड़ा घोटाला किया है. उसको घर घर जाकर आम आदमी पार्टी लोगों के बीच रखेगी. जिसका सीधा खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को आने वाले निगम चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

AAP ने निकाली विधानसभा स्तर पर पदयात्रा

वहीं मालवीय नगर विधानसभा संगठन मंत्री देवेंद्र चौहान का कहना है कि बीजेपी जहां कहती है कि केजरीवाल सरकार उन्हें 13 हजार करोड़ वापस नहीं कर रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि एमसीडी ने ढाई हजार करोड़ का घोटाला किया है और उसी के खिलाफ पूरे दिल्ली में विधानसभा स्तर पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.

केजरीवाल सरकार पर एमसीडी का ₹1 बकाया नहीं

इसी में आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है कि एमसीडी में जो भ्रष्टाचार हुआ है, पहले बीजेपी उसका हिसाब दे. कैग की रिपोर्ट की माने, तो केजरीवाल सरकार पर एमसीडी का ₹1 बकाया नहीं है, लेकिन बीजेपी झूठे आरोप लगाने में माहिर है. बीजेपी एमसीडी को नहीं संभाल पा रही है और इन लोगों ने एमसीडी में इतना भ्रष्टाचार किया है कि आने वाले एमसीडी के चुनाव में दिल्ली की जनता इनको सबक सिखा कर रहेगी.

ये भी पढ़े:-निगम मुख्यालय पर ही AAP ने लगा दिया 'BJP की नाकामी का होर्डिंग'

भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप

द्वारका विधानसभा वार्ड 32 ईस्ट सागरपुर में वार्ड अध्यक्ष राजीव राजपूत, उमेश शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, मनोज भारद्वाज AAP उपाध्यक्ष द्वारका ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने भाजपा एमसीडी पर 2500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इसी को लेकर वार्ड 32 में अलग अलग हिस्सो में आम आदमी पार्टी के जरिए भाजपा के खिलाफ पदयात्रा निकाली गई. साथ ही ईस्ट सागरपुर की जनता को जागरूक किया.

केजरीवाल सरकार ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.