नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पांचवां दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. यह दीक्षांत समारोह ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे. वहीं रेक्टर टू प्रोफेसर एस. सी गरकोटी ने कहा कि पांचवें दीक्षांत समारोह में 400 से अधिक छात्रों को पीएचडी डिग्री दी जाएगी.
जेएनयू में आयोजित होने वाले पांचवें दीक्षांत समारोह को लेकर रेक्टर टू प्रोफेसर एस. सी गरकोटी ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह पूरी तरह से ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिरकत करेंगे. साथ ही कहा कि दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है.
ये भी पढ़ें : सितंबर के इस तारीख को JNU में आयोजित किया जाएगा दीक्षांत समारोह
बता दें कि दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट www.jnu.ac.in/convcation पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : JNU कैंपस खुलते ही शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन, आज उठा हॉस्टल एलॉटमेंट का मुद्दा तो कल लाइब्रेरी के लिये होगा मार्च