मुंबई: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट रेड जोन में बंद. बीएसई पर सेंसेक्स 116 अंकों के गिरावट के साथ 65,678 पर बंद हुए. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी के गिरावट के साथ 19,699 पर क्लोज हुआ. शेयर मार्केट में लगभग 1644 शेयर बढ़े, जबकि 1675 शेयर गिरे और 125 शेयर अपरिवर्तित रहे. आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में दिवि, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, वीपरो शामिल रहे. वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस ने गिरावट के साथ कारोबार किया. आज स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा. वहीं, शुक्रवार के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को गिरकर 83.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
सुबह का बाजार
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में सपाट पर खुले. बीएसई पर सेंसेक्स 30 अंकों के गिरावट के साथ 65,758 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.0071 फीसदी के गिरावट के साथ 19,730 पर खुला. आज के बाजार में सिप्ला, राइट्स, एनबीसीसी फोकस में रहेंगे. प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों ने सोमवार के कारोबारी सत्र की धीमी शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में ही एक्सिस बीके, एमएंडएम, एशियन पेंट्स में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, व्यापक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप 0.6 फीसदी बढ़ा है.