ETV Bharat / business

Adani Group Share : अडाणी एंटरप्राइजेज पर मूडीज की रिपोर्ट का असर, जानें क्या है आज कंपनी के शेयरों का हाल

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 12:24 PM IST

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडाणी के शेयर तो गिर ही रहे थे, पर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज के 'रेटिंग घटाने' के कारण इसमें और इजाफा हो गया. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अडाणी ग्रुप के शेयर में फिर गिरावट दर्ज की गई. Adani group के शेयरों का हाल जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Adani Group
गौतम अडाणी

नई दिल्ली : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी ग्रुप के शेयर्स में गिरावट का सिलसिला जारी है. जो सोमवार को भी देखने को मिला. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में अडाणी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर चार प्रतिशत से अधिक टूट गया. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने समूह की चार कंपनियों के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से ‘नकारात्मक’ कर दिया है. इसका असर सुबह के कारोबार में समूह की कंपनियों पर दिखा.

अडाणी ग्रुप के प्रमुख शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट
बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह के कारोबार में 4.32 प्रतिशत के नुकसान से 1,767.60 रुपये पर आ गया. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन 2.56 प्रतिशत के नुकसान से 568.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए. अडाणी पावर 156.10 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन 1,126.85 रुपये पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 687.75 रुपये पर और अडाणी टोटल गैस 1,195.35 रुपये पर आ गया. इन सभी शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई.

बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स 3.34 प्रतिशत टूटकर 349 रुपये, अडाणी विल्मर 3.31 प्रतिशत टूटकर 421.65 रुपये, एनडीटीवी 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 203.95 रुपये पर आ गया. एसीसी का शेयर 1.49 प्रतिशत के नुकसान से 1,853 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Adani group के शेयरों का हाल

शेयर का नामगिरावट (फीसदी में)शेयर का कुल मूल्य (प्रति शेयर)
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन 2.56 568.90 रुपये
अडाणी पावर 5 156.10 रुपये
अडाणी ट्रांसमिशन 5 1,126.85 रुपये
अडाणी ग्रीन एनर्जी 5 687.75 रुपये
अडाणी टोटल गैस 5 1,195.35 रुपये
अंबुजा सीमेंट्स 3.34 349 रुपये
अडाणी विल्मर 3.31 421.65 रुपये
एनडीटीवी 2.25 203.95 रुपये
एसीसी सीमेंट 1.49 1,853 रुपये

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Gautam Adani:अडाणी समूह की कंपनियों ने एसबीआई के पास अतिरिक्त शेयर रखे गिरवी

पढ़ें : Adani issue hearing today: अडाणी हिंडनबर्ग विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

नई दिल्ली : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी ग्रुप के शेयर्स में गिरावट का सिलसिला जारी है. जो सोमवार को भी देखने को मिला. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में अडाणी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर चार प्रतिशत से अधिक टूट गया. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने समूह की चार कंपनियों के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से ‘नकारात्मक’ कर दिया है. इसका असर सुबह के कारोबार में समूह की कंपनियों पर दिखा.

अडाणी ग्रुप के प्रमुख शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट
बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह के कारोबार में 4.32 प्रतिशत के नुकसान से 1,767.60 रुपये पर आ गया. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन 2.56 प्रतिशत के नुकसान से 568.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए. अडाणी पावर 156.10 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन 1,126.85 रुपये पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 687.75 रुपये पर और अडाणी टोटल गैस 1,195.35 रुपये पर आ गया. इन सभी शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई.

बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स 3.34 प्रतिशत टूटकर 349 रुपये, अडाणी विल्मर 3.31 प्रतिशत टूटकर 421.65 रुपये, एनडीटीवी 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 203.95 रुपये पर आ गया. एसीसी का शेयर 1.49 प्रतिशत के नुकसान से 1,853 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Adani group के शेयरों का हाल

शेयर का नामगिरावट (फीसदी में)शेयर का कुल मूल्य (प्रति शेयर)
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन 2.56 568.90 रुपये
अडाणी पावर 5 156.10 रुपये
अडाणी ट्रांसमिशन 5 1,126.85 रुपये
अडाणी ग्रीन एनर्जी 5 687.75 रुपये
अडाणी टोटल गैस 5 1,195.35 रुपये
अंबुजा सीमेंट्स 3.34 349 रुपये
अडाणी विल्मर 3.31 421.65 रुपये
एनडीटीवी 2.25 203.95 रुपये
एसीसी सीमेंट 1.49 1,853 रुपये

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Gautam Adani:अडाणी समूह की कंपनियों ने एसबीआई के पास अतिरिक्त शेयर रखे गिरवी

पढ़ें : Adani issue hearing today: अडाणी हिंडनबर्ग विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.