ETV Bharat / business

Share Market News : सेंसेक्स, निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर पर - market boom

स्थानीय शेयर बाजारों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. 30 शेयरों वाला BSE Sensex और Nifty एक बार फिर अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गए. विदेशी बाजारों में जापान का निक्की लाभ में तो वहीं कॉस्पी, शंघाई कम्पोजिट और हैंगसेंग नुकसान में थे. Share Market News .

Share Market Gold silver Price rate
शेयर बाजार
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 12:03 PM IST

मुंबई : विदेशी कोषों की ताजा लिवाली तथा अमेरिकी बाजारों को लेकर सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 293.59 अंक चढ़कर दिन में अपने कारोबार के सर्वकालिक उच्चस्तर 67088.73 पर पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.3 अंक के लाभ के साथ नए सर्वकालिक उच्चस्तर 19829.55 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक इन्फोसिस, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे. वहीं मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,115.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

रुपये में गिरावट
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 79.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की लाभ में था. वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.12 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से रुपये का नुकसान सीमित रहा.

(भाषा)

ये भी पढ़ें-

मुंबई : विदेशी कोषों की ताजा लिवाली तथा अमेरिकी बाजारों को लेकर सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 293.59 अंक चढ़कर दिन में अपने कारोबार के सर्वकालिक उच्चस्तर 67088.73 पर पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.3 अंक के लाभ के साथ नए सर्वकालिक उच्चस्तर 19829.55 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक इन्फोसिस, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे. वहीं मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,115.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

रुपये में गिरावट
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 79.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की लाभ में था. वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.12 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से रुपये का नुकसान सीमित रहा.

(भाषा)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.