नई दिल्ली/मुंबई : विदेशी बाजारों में कमजोर संकेत के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 800 रुपये लुढ़ककर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई." विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,928 डॉलर प्रति औंस पर रहा. चांदी भी नुकसान के साथ 22.53 डॉलर प्रति औंस रह गई.
डॉलर के मुकाबले रुपया : अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 81.96 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. विदेशों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपये में मजबूती आई . बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा घरेलू शेयरों में लिवाली और कच्चे तेल कीमतों में आई नरमी के कारण भी रुपये को समर्थन मिला.
दूसरी ओर, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के नीतिगत फैसले से पहले बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के ब्याज दर में और बढ़ोतरी के संकेत से डॉलर पर दबाव पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.94 के भाव पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 81.88 रुपये पर पहुंचने के बाद अंत में यह अपने पिछले बंद भाव से पांच पैसे की तेजी के साथ 81.96 प्रति डॉलर (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ.
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.01 पर बंद हुआ था. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.99 रह गया. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.27 प्रतिशत घटकर 76.14 डॉलर प्रति बैरल रह गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 284.26 अंक की गिरावट के साथ 63,238.89 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 4,013.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
(भाषा)