नई दिल्ली : इंफो एज के शेयर की कीमत में आज लगभग 10 फीसदी तक की गिरावट आई है. ऐसा इसके दिसबंर के तिमाही के घाटे की रिजल्ट जारी होने के बाद हुआ है. इंफो एज का शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव 3,811 रुपये के मुकाबले 9.73% गिरकर 3440.3 रुपये पर आ गया. इंफो एज के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम कारोबार कर रहे हैं. लार्ज कैप स्टॉक एक साल में 24.62% गिरा है और इस साल की शुरुआत से इसे 12.06% का नुकसान हुआ है. कुल 0.25 लाख शेयरों ने 8.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फर्म का मार्केट कैप गिरकर 44,619 करोड़ रुपये हो गया.
Q3 Result में 116.5 करोड़ रुपए का नेट लॉस
इंफो एज का दिसंबर तिमाही Q3 का रिजल्ट रविवार को ही जारी हो चुका है. जिसके अनुसार कंपनी को फिस्कल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में 116.5 करोड़ रुपए का नेट लॉस उठाना पड़ा. इसके मुकाबले पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 4,06.8 करोड़ रुपए को प्रॉफिट हुआ था. गौरतलब है कि info edge नौकरी डॉटकम, जीवनसाथी, 99 Acers जैसी ऑनलाइन कंपनियों की प्रमोटर है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार निवेश के मामले पर इंफो एज के फाउंडर बिकचंदानी ने कहा कि निवेशक निवेश को लेकर सतर्क हो जाए.
ब्रोकिंग फर्म ने कहा : मोतीलाल ओसवाल (ब्रोकिंग फर्म) ने कहा कि इंफो एज ने साल दर साल में 33 प्रतिशत की मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है. जो भर्ती कार्यक्षेत्र में 40 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई. EBITDA Margin ने कहा कि तिमाही में 450 bps (बेसिक प्वॉइंट्स) से बढ़कर 39.1 प्रतिशत हो गया. ऐसा कम कर्मचारी लागत, विज्ञापन खर्च और अन्य खर्चों (मजबूत बीट) के कारण हो पाया.
ल्यूपिन के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट
ल्यूपिन लिमिटेड के शेयर आज 2 बजे तक लगभग 8 फीसदी की गिरावट के साथ 678.7 पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, स्टॉक 805 से 583.05 पर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट धीमी गति के साथ खुली थी. दोपहर 02:09 बजे तक काउंटर पर कुल 106,019 शेयर बदले. स्टॉक का बाजार मूल्य 31037.41 करोड़ रुपये है और यह फार्मा - भारतीय उद्योग का हिस्सा है.
पढ़ें : Share Market Update : सेंसेक्स में 196 अंक की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का