नयी दिल्ली : रुपये में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही और मंगलवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.28 के स्तर पर बंद हुआ. प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के चलते रुपये पर दबाव बना. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा शेयर बाजार में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते भी घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 पर खुला और दिन के दौरान इसने 83.17 के ऊपरी और 83.27 के निचले स्तर के बीच कारोबार किया. अंत में रुपया 83.27 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट है. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट के साथ 83.13 पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर एशियाई बाजारों और अमेरिका बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने के बीच मजबूत डॉलर के कारण रुपये में गिरावट आई.
-
Zerodha reports revenue of Rs 6,875 cr, profit at Rs 2,907 cr for FY23
— IANS (@ians_india) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read: https://t.co/OCbGwnW84g pic.twitter.com/k5ctm0UeiB
">Zerodha reports revenue of Rs 6,875 cr, profit at Rs 2,907 cr for FY23
— IANS (@ians_india) September 26, 2023
Read: https://t.co/OCbGwnW84g pic.twitter.com/k5ctm0UeiBZerodha reports revenue of Rs 6,875 cr, profit at Rs 2,907 cr for FY23
— IANS (@ians_india) September 26, 2023
Read: https://t.co/OCbGwnW84g pic.twitter.com/k5ctm0UeiB
शेयरखान बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के सकारात्मक रुख और कमजोर घरेलू बाजारों में कमजोरी के कारण रुपये में गिरावट आई.उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर में बढ़ोतरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़े रुख के बीच वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के कारण रुपये पर दबाव बना रहेगा. निकट भविष्य में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.80 से 83.80 के दायरे में बना रह सकता है.
-
#Nifty remains range-bound as traders appeared uncertain
— IANS (@ians_india) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read: https://t.co/LEZQMEt5v0 pic.twitter.com/o7xT9UfvTO
">#Nifty remains range-bound as traders appeared uncertain
— IANS (@ians_india) September 26, 2023
Read: https://t.co/LEZQMEt5v0 pic.twitter.com/o7xT9UfvTO#Nifty remains range-bound as traders appeared uncertain
— IANS (@ians_india) September 26, 2023
Read: https://t.co/LEZQMEt5v0 pic.twitter.com/o7xT9UfvTO
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 105.94 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.91 प्रतिशत गिरकर 92.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 78.22 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 65,945.47 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.85 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसलकर 19,664.70 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- |
सर्राफा बाजार : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,333.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इंदौर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 900 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई. कारोबारियों के अनुसार औसत भाव इस प्रकार रहे: सोना: 60750 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी: 73100 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी का सिक्का: 825 रुपये प्रति नग.