चेन्नई : डेयरी एवं डेयरी उत्पादों के कर्नाटक के ब्रांड 'नंदिनी' ने रविवार को तमिलनाडु के बाजार में कारोबार शुरू करने की घोषणा की. नंदिनी ब्रांड के तहत बेंगलुरू सहकारी दुग्ध संघ लिमिटेड (बमुल) डेयरी उत्पादों का खुदरा कारोबार करती है.
बमुल कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक परिसंघ लिमिटेड की एक इकाई है. सुंदरम बीएनपी परिबास होम फाइनेंस के प्रबंध निदेशक श्रीनिवास आचार्य ने बमुल अध्यक्ष बी.जी.अंजनप्पा की उपस्थिति में यहां एक कार्यक्रम में तमिलनाडु में नदिंनी ब्रांड को औपचारिक तौर पर पेश किया.
एक बयान में कहा गया कि बमुल ने चेन्नई समेत तमिलनाडु बाजार में दूध एवं अन्य उत्पादों की पैकिंग तथा विपणन के लिये आरकेआर डेयरी के साथ अनुबंध किया है. अभी 1,954 खुदरा कारोबारियों और 81 फ्रेंचाइजी आउटलेट के जरिये नंदिनी ब्रांड के उत्पादों की बिक्री की जाती है.
(भाषा)
पढ़ें : यूरोपियन संघ से ब्रिटेन के अलग होने से बढ़ेगी कानपुर लेदर इंडस्ट्री की मुश्किलें