मुंबई: कारोबार में सेंसेक्स ने 38.80 अंको या 0.10% प्रतिशत के मामूली बढ़त के साथ 37,350.33 पर बंद हुआ.
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 18.40 अंक या 0.17% प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,047.80 पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव रहा.
ये भी पढ़ें - भारी छूट देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों से अलग हो रहे हैं रेस्टोरेंट
वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला.
सेंसेक्स की कंपनियों में यूपीएल, येस बैंक, बजाज ऑटो, और वेदांता के शेयर खबरों में रहे.
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 638.28 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. एशियाई बाजार कारोबार के दौरान बढ़त में चल रहे थे. ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.00 प्रतिशत गिरकर 58.63 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.
सेंसेक्स पैक में सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में यस बैंक, आयशर मोटर्स,सिपला,आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.
यूपीएल, पावर ग्रिड और यस बैंक तेजी में कारोबार कर रहे थे. हालांकि, टीसीएस, टाईटन , बीपीसीएल, और हीरोमोटोकार्प मंदी में कारोबार कर रहे थे.
सेंसेक्स:
- खुला - 37,383.00
- सबसे ज्यादा - 37,444.45
- सबसे कम - 36,974.41
- बंद - 37,350.33
- बढ़त प्रतिशत - +38.80 (0.10%)
निफ्टी:
- खुला - 11,043.65
- सबसे ज़्यादा - 11,078.15
- सबसे कम - 10,924.30
- बंद -11,047.80
- बढ़त प्रतिशत - +18.40(0.17%)
तेजी वाले शेयर
- यूपीएल - 551.05 (+4.52%)
- पावर ग्रिड - 211.20 (+2.95%)
- यस बैंक - 78.60(+2.68%)
- ग्रासिम - 753.70 (+2.61%)
- गेल - 129.95 (+2.52%)
गिरावट वाले शेयर
- टीसीएस - 2,165.20 (-1.78%)
- वेदांता - 144.20 (-1.60%)
- एचसीएल टेक - 1,062.30 (-1.29%)
- बीपीसीएल - 350.20 (-1.20%)
- टाईटन - 1,074.15 (-0.91%)