नई दिल्ली : आयकर विभाग ने गुरुवार को इस वित्त वर्ष में अब तक 1.79 करोड़ करदाताओं को 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी (Income Tax department issued refunds) किए हैं. इसमें आकलन वर्ष 2020-21 के 1.41 करोड़ रिफंड शामिल (refunds for 2020-21 fiscal) हैं, जो 27,111.40 करोड़ रुपये के हैं. यह जानकारी आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी.
आयकर विभाग ने ट्वीट किया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes- CBDT) ने एक अप्रैल 2021 से 24 जनवरी 2022 के बीच 1.79 करोड़ से अधिक मतदाताओं को 1,62,448 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी (CBDT issues refunds) किए हैं. इसमें 1.77 करोड़ से अधिक संस्थाओं को 57,754 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत आयकर रिफंड (personal Income Tax refunds) जारी किए गए. वहीं, 2.23 लाख मामलों में 1.04 लाख करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड (corporate tax refunds) शामिल हैं.
(पीटीआई-भाषा)