ETV Bharat / business

डिजिटलीकरण से 2020-2023 के बीच आईटी पर 6.8 लाख करोड़ डॉलर खर्च होंगे: आईडीसी - डिजिटलीकरण

सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग अंतरराष्ट्रीय डाटा कॉरपोरेशन का अनुमान है कि 2022 तक वैश्विक जीडीपी का 65 प्रतिशत हिस्सा डिजिटल हो जाएगा और 2020 से 2023 तक आईटी पर 6.8 लाख करोड़ डॉलर खर्च होंगे.

डिजिटलीकरण से 2020-2023 के बीच आईटी पर 6.8 लाख करोड़ डॉलर खर्च होंगे: आईडीसी
डिजिटलीकरण से 2020-2023 के बीच आईटी पर 6.8 लाख करोड़ डॉलर खर्च होंगे: आईडीसी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:36 PM IST

बेंगलुरु: अंतरराष्ट्रीय डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था में डिजिटलीकरण पर जोर बना रहेगा और 2020 से 2023 के बीच आईटी पर 6.8 लाख करोड़ डॉलर खर्च होंगे.

शोध फर्म ने 2021 और उससे आगे के लिए सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के पूर्वानुमानों में कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप हर जगह है और कई वाह्य कारण बदलाव के वाहक बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि के दौरान घरेलू उपभोक्ता, इलेक्ट्रिक उत्पादों की बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ी

आईडीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वैश्विक महामारी के चलते 2020 में बाधाएं आई हैं, लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था का डिजिटल सफर जारी रहेगा और ज्यादातर उत्पाद एवं सेवाएं डिजिटल डिलिवरी मॉडल पर आधारित होंगे.

विज्ञप्ति में कहा गया कि इन बदलावों के साथ ही 2022 तक वैश्विक जीडीपी का 65 प्रतिशत हिस्सा डिजिटल हो जाएगा और 2020 से 2023 तक आईटी पर 6.8 लाख करोड़ डॉलर खर्च होंगे.

आईडीसी ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक 80 प्रतिशत उद्यम क्लाउड आधारित बुनियादी ढांचे और अनुप्रयोगों को अपनाने की गति महामारी से पहले के मुकाबले दोगुनी कर देंगे.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: अंतरराष्ट्रीय डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था में डिजिटलीकरण पर जोर बना रहेगा और 2020 से 2023 के बीच आईटी पर 6.8 लाख करोड़ डॉलर खर्च होंगे.

शोध फर्म ने 2021 और उससे आगे के लिए सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के पूर्वानुमानों में कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप हर जगह है और कई वाह्य कारण बदलाव के वाहक बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि के दौरान घरेलू उपभोक्ता, इलेक्ट्रिक उत्पादों की बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ी

आईडीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वैश्विक महामारी के चलते 2020 में बाधाएं आई हैं, लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था का डिजिटल सफर जारी रहेगा और ज्यादातर उत्पाद एवं सेवाएं डिजिटल डिलिवरी मॉडल पर आधारित होंगे.

विज्ञप्ति में कहा गया कि इन बदलावों के साथ ही 2022 तक वैश्विक जीडीपी का 65 प्रतिशत हिस्सा डिजिटल हो जाएगा और 2020 से 2023 तक आईटी पर 6.8 लाख करोड़ डॉलर खर्च होंगे.

आईडीसी ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक 80 प्रतिशत उद्यम क्लाउड आधारित बुनियादी ढांचे और अनुप्रयोगों को अपनाने की गति महामारी से पहले के मुकाबले दोगुनी कर देंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.