नई दिल्ली: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 10 मई तक देश में बेरोजगारी दर तीन प्रतिशत घटकर 23.97 प्रतिशत पर आ गई है. जिसकी मुख्य वजह कृषि गतिविधियों का बढ़ना और देश के कुछ हिस्सों में धीरे-धीरे कारोबार का फिर से शुरू होना है. इससे पहले सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 3 मई 2020 तक देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 27.1 फीसदी पर थी.
सीएमआईई की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार 10 मई को समाप्त हुए सप्ताह के लिए बेरोजगारी दर 27.1 प्रतिशत से 23.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है. जबकि सरकार की श्रम वृद्धि दर 36.2 प्रतिशत से बढ़कर 37.6 प्रतिशत हो गई क्योंकि सरकार ने कुछ उद्योगों को खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं, रोजगार दर भी 26.4 प्रतिशत से बढ़कर 28.6 प्रतिशत हो गई.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार समझौते पर फिर बातचीत से इनकार किया
रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में 2.7 करोड़ से अधिक युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी. रिपोर्ट में बताया गया है कि 20-24 साल की उम्र में नौकरी करने वालों की संख्या साल 2019-20 में 3.42 करोड़ थी जो अप्रैल 2020 में घटकर 2.09 करोड़ हो गई. वहीं, 25-29 वर्ष की आयु में अन्य 1.4 करोड़ लोगों ने नौकरियां खो दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल के हर आयु-वर्ग में नौकरी का नुकसान दर्ज किया गया है. हालांकि, युवा आयु समूहों के बीच नौकरी का नुकसान बहुत अधिक है.
सीएमआईई के अनुसार शहरी बेरोजगारी घटकर 27.83 प्रतिशत रह गई, जो राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 23.91 प्रतिशत से अधिक है. जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 22.35 दर प्रतिशत पर है. बता दें कि 3 मई को समाप्त सप्ताह में शहरी बेरोजगारी दर 29.22 प्रतिशत थी.
सीएमआईई के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ें
- राष्ट्रीय बेरोजगारी दर: 23.91 प्रतिशत
- शहरी बेरोजगारी दर: 27.83 प्रतिशत
- ग्रामीण बेरोजगारी दर: 22.35 प्रतिशत
- श्रम वृद्धि दर: 37.6 प्रतिशत
- रोजगार दर: 28.6 प्रतिशत