ETV Bharat / business

जोमैटो 2020 तक 20 और वेयरहाउसों की स्थापना के लिए 56 करोड़ रुपये का करेगी निवेश - Zomato

कंपनी के पास अभी बेंगलुरु और दिल्ली में दो वेयरहाउस हैं. इनकी कुल क्षमता 9,000 मैट्रिक टन प्रति माह की है. इनके माध्यम से कंपनी रेंस्त्रा इकाइयों को खाने पकाने की ताजा, साफ और प्रमाणिक सामग्री सुलाभ कराती है.

जोमैटो 2020 तक 20 और वेयरहाउसों की स्थापना के लिए 56 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 7:59 AM IST

नई दिल्ली: खाने के ऑर्डर के लिए ऑनलाइन मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो ने सोमवार को कहा कि वह 2020 के आखिर तक देशभर में 20 और वेयरहाउस की स्थापना के लिए करीब 56 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

कंपनी के पास अभी बेंगलुरु और दिल्ली में दो वेयरहाउस हैं. इनकी कुल क्षमता 9,000 मैट्रिक टन प्रति माह की है. इनके माध्यम से कंपनी रेंस्त्रा इकाइयों को खाने पकाने की ताजा, साफ और प्रमाणिक सामग्री सुलाभ कराती है.

ये भी पढ़ें- गठबंधन सरकार को भी विकास के लिए काम करना चाहिए : आनंद महिंद्रा

जोमैटो के सह-संस्थापक और सीओओ गौरव गुप्ता ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "हम 2020 के आखिर तक देश भर में 20 और वेयरहाउस स्थापित करेंगे. एक हाइपरप्योर वेयरहाउस लगाने के लिए करीब 2.8 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होती है. उसे परिचालन में लाने और उसका दायरा बढ़ाने के लिए अलग से निवेश करना होता है."

कंपनी ने बुधवार को दिल्ली में 40,000 वर्ग फुट में फैले वेयरहाउस की शुरुआत की. इसकी एक महीने की क्षमता 5,000 टन की है. इससे वह 3,000 रेस्त्रा को व्यजंन पकाने की सामग्री उपलब्ध करा सकती है.

नए वेयर-हाउस मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरू, पुणे , चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़ , अहमदाबाद, नागपुर, लखनऊ, बड़ोदरा, कोयंबतूर, कोची, आगरा,गोवा और सूरत जैसी जगहों पर खोले जाएंगे.

नई दिल्ली: खाने के ऑर्डर के लिए ऑनलाइन मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो ने सोमवार को कहा कि वह 2020 के आखिर तक देशभर में 20 और वेयरहाउस की स्थापना के लिए करीब 56 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

कंपनी के पास अभी बेंगलुरु और दिल्ली में दो वेयरहाउस हैं. इनकी कुल क्षमता 9,000 मैट्रिक टन प्रति माह की है. इनके माध्यम से कंपनी रेंस्त्रा इकाइयों को खाने पकाने की ताजा, साफ और प्रमाणिक सामग्री सुलाभ कराती है.

ये भी पढ़ें- गठबंधन सरकार को भी विकास के लिए काम करना चाहिए : आनंद महिंद्रा

जोमैटो के सह-संस्थापक और सीओओ गौरव गुप्ता ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "हम 2020 के आखिर तक देश भर में 20 और वेयरहाउस स्थापित करेंगे. एक हाइपरप्योर वेयरहाउस लगाने के लिए करीब 2.8 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होती है. उसे परिचालन में लाने और उसका दायरा बढ़ाने के लिए अलग से निवेश करना होता है."

कंपनी ने बुधवार को दिल्ली में 40,000 वर्ग फुट में फैले वेयरहाउस की शुरुआत की. इसकी एक महीने की क्षमता 5,000 टन की है. इससे वह 3,000 रेस्त्रा को व्यजंन पकाने की सामग्री उपलब्ध करा सकती है.

नए वेयर-हाउस मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरू, पुणे , चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़ , अहमदाबाद, नागपुर, लखनऊ, बड़ोदरा, कोयंबतूर, कोची, आगरा,गोवा और सूरत जैसी जगहों पर खोले जाएंगे.

Intro:Body:

जोमैटो 2020 तक 20 और वेयरहाउसों की स्थापना के लिए 56 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

नई दिल्ली: खाने के ऑर्डर के लिए ऑनलाइन मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो ने सोमवार को कहा कि वह 2020 के आखिर तक देशभर में 20 और वेयरहाउस की स्थापना के लिए करीब 56 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

कंपनी के पास अभी बेंगलुरु और दिल्ली में दो वेयरहाउस हैं. इनकी कुल क्षमता 9,000 मैट्रिक टन प्रति माह की है. इनके माध्यम से कंपनी रेंस्त्रा इकाइयों को खाने पकाने की ताजा, साफ और प्रमाणिक सामग्री सुलाभ कराती है.

जोमैटो के सह-संस्थापक और सीओओ गौरव गुप्ता ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "हम 2020 के आखिर तक देश भर में 20 और वेयरहाउस स्थापित करेंगे. एक हाइपरप्योर वेयरहाउस लगाने के लिए करीब 2.8 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होती है. उसे परिचालन में लाने और उसका दायरा बढ़ाने के लिए अलग से निवेश करना होता है."

कंपनी ने बुधवार को दिल्ली में 40,000 वर्ग फुट में फैले वेयरहाउस की शुरुआत की. इसकी एक महीने की क्षमता 5,000 टन की है. इससे वह 3,000 रेस्त्रा को व्यजंन पकाने की सामग्री उपलब्ध करा सकती है.

नए वेयर-हाउस मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरू, पुणे , चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़ , अहमदाबाद, नागपुर, लखनऊ, बड़ोदरा, कोयंबतूर, कोची, आगरा,गोवा और सूरत जैसी जगहों पर खोले जाएंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.