न्यूयॉर्क: अमेरिका में कैलिफोर्निया की एक जिला अदालत ने एप्पल और इंफोसिस के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी को लेकर दायर मुकदमे को खारिज कर दिया. एक आंतरिक व्यक्ति (व्हीसल ब्लोअर) ने इन कंपनियों के खिलाफ 2016 में यह मुकदमा दायर किया था.
मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि दोनों कंपनियों ने दो भारतीयों को एच-1बी वीजा के बजाय बी-1 वीजा पर प्रशिक्षण के लिए लायी थी. उल्लेखनीय है कि बी-1 वीजा की तुलना में एच-1बी वीजा अधिक खर्चीला है.
ये भी पढ़ें-आरकॉम एरिक्सन मामला: एनसीएलएटी का एसबीआई को 259 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश देने से इनका
एप्पल इनसाइडर वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बी-1 वीजा के आधार पर प्रशिक्षुओं का काम करना स्वीकृत है. अदालत ने भी एप्पल के पक्ष को स्वीकार किया और माना कि एप्पल तथा इंफोसिस ने किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं की.
(भाषा)