ETV Bharat / business

लावा अपना कारोबार चीन से भारत लायेगा, पांच साल में 800 करोड़ निवेश करेगी कंपनी - कोरोना वायरस

कंपनी ने अपने मोबाइल फोन विकास और विनिर्माण परिचालन को बढ़ाने के लिये अगले पांच साल के दौरान 800 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है.

लावा अपना कारोबार चीन से भारत लायेगा, पांच साल में 800 करोड़ निवेश करेगी कंपनी
लावा अपना कारोबार चीन से भारत लायेगा, पांच साल में 800 करोड़ निवेश करेगी कंपनी
author img

By

Published : May 16, 2020, 12:40 PM IST

नई दिल्ली: मोबाइल उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी लावा इंटरनेशनल ने शुक्रवार को कहा कि वह चीन से अपना कारोबार समेट कर भारत ला रही है. भारत में हाल में किये गये नीतिगत बदलावों के बाद कंपनी ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.

कंपनी ने अपने मोबाइल फोन विकास और विनिर्माण परिचालन को बढ़ाने के लिये अगले पांच साल के दौरान 800 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है.

लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरी ओम राय ने पीटीआई- भाषा से कहा, "उत्पाद डिजाइन के क्षेत्र में चीन में हमारे कम से कम 600 से 650 कर्मचारी हैं. हमने अब डिजाइनिंग का काम भारत में स्थानांतरित कर दिया है. भारत में हमारी बिक्री जरूरतां को स्थानीय कारखाने से पूरा किया जा रहा है."

उन्होंने कहा, "हम चीन के अपने कारखाने से कुछ मोबाइल फोनों का निर्यात दुनियाभर में करते रहे हैं, यह काम अब भारत से किया जायेगा."

भारत में लॉकडाउन अवधि के दौरान लावा ने अपनी निर्यात मांग को चीन से पूरा किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी जोमैटो

राय ने कहा, "मेरा सपना है कि चीन को मोबाइल उपकरण निर्यात किये जायें. भारतीय कंपनियों मोबाइल चार्जर पहले ही चीन को निर्यात कर रही हैं. उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से हमारी स्थिति में सुधार आयेगा. इसलिये अब पूरा कारोबार भारत से ही किया जायेगा."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: मोबाइल उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी लावा इंटरनेशनल ने शुक्रवार को कहा कि वह चीन से अपना कारोबार समेट कर भारत ला रही है. भारत में हाल में किये गये नीतिगत बदलावों के बाद कंपनी ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.

कंपनी ने अपने मोबाइल फोन विकास और विनिर्माण परिचालन को बढ़ाने के लिये अगले पांच साल के दौरान 800 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है.

लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरी ओम राय ने पीटीआई- भाषा से कहा, "उत्पाद डिजाइन के क्षेत्र में चीन में हमारे कम से कम 600 से 650 कर्मचारी हैं. हमने अब डिजाइनिंग का काम भारत में स्थानांतरित कर दिया है. भारत में हमारी बिक्री जरूरतां को स्थानीय कारखाने से पूरा किया जा रहा है."

उन्होंने कहा, "हम चीन के अपने कारखाने से कुछ मोबाइल फोनों का निर्यात दुनियाभर में करते रहे हैं, यह काम अब भारत से किया जायेगा."

भारत में लॉकडाउन अवधि के दौरान लावा ने अपनी निर्यात मांग को चीन से पूरा किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी जोमैटो

राय ने कहा, "मेरा सपना है कि चीन को मोबाइल उपकरण निर्यात किये जायें. भारतीय कंपनियों मोबाइल चार्जर पहले ही चीन को निर्यात कर रही हैं. उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से हमारी स्थिति में सुधार आयेगा. इसलिये अब पूरा कारोबार भारत से ही किया जायेगा."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.