ETV Bharat / business

गूगल के जीमेल के 15 वर्ष पूरे - जीमेल

जीमेल आज 15 जीबी का स्टोरेज निशुल्क देती है. यूजर्स 50 एमबी तक के ईमेल रिसीव कर सकते हैं जिनमें अटैचमेंट्स भी हो सकते हैं.

गूगल के जीमेल के 15 वर्ष पूरे
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 2:47 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की ईमेल सेवा-जीमेल के सोमवार को 15 वर्ष हो गए. जीमेल के 1.5 अरब सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं. पॉल बुशीट द्वारा एक अप्रैल 2004 को बनाई गई जीमेल को एक गीगाबाइट (जीबी) प्रति यूजर की स्टोरेज क्षमता के साथ शुरू किया गया था.

जीमेल आज 15 जीबी का स्टोरेज निशुल्क देती है. यूजर्स 50 एमबी तक के ईमेल रिसीव कर सकते हैं जिनमें अटैचमेंट्स भी हो सकते हैं, वहीं यूजर्स 25 एमबी तक का ईमेल भेज सकते हैं. बड़ी फाइलें भेजने के लिए यूजर्स फाइल गूगल ड्राइव से मैसेज में इंसर्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-आईएल एंड एफएस के पूर्व उपाध्यक्ष हरि शंकरन गिरफ्तार

सीएनईटी की रिपोर्ट के अनुसार, "याहू के 22.8 करोड़ सक्रिय मासिक उपभोक्ता हैं. गूगल ने धीरे-धीरे एओएल मेल और हॉटमेल जैसी मेल सर्विसेज का स्थान ले लिया है." उपभोक्ताओं के लिए यह भी निशुल्क है लेकिन जीमेल अब प्रजेंटेशन और वर्ल्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जैसे उद्यमी उत्पादों के लिए निशुल्क नहीं रहा है.

जीमेल के एक साल बाद कंपनी ने गूगल मैप्स लांच किया जो अब वेब पर मानचित्र की प्रमुख सेवा है. गूगल सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रोएड और सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब भी लाया. कंपनी ने क्रोम ब्राउजर बनाया जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्रोरर को वरीयता देने वाले यूजर क्रोम ब्राउजर को चुनने लगे.

सैन फ्रांसिस्को: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की ईमेल सेवा-जीमेल के सोमवार को 15 वर्ष हो गए. जीमेल के 1.5 अरब सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं. पॉल बुशीट द्वारा एक अप्रैल 2004 को बनाई गई जीमेल को एक गीगाबाइट (जीबी) प्रति यूजर की स्टोरेज क्षमता के साथ शुरू किया गया था.

जीमेल आज 15 जीबी का स्टोरेज निशुल्क देती है. यूजर्स 50 एमबी तक के ईमेल रिसीव कर सकते हैं जिनमें अटैचमेंट्स भी हो सकते हैं, वहीं यूजर्स 25 एमबी तक का ईमेल भेज सकते हैं. बड़ी फाइलें भेजने के लिए यूजर्स फाइल गूगल ड्राइव से मैसेज में इंसर्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-आईएल एंड एफएस के पूर्व उपाध्यक्ष हरि शंकरन गिरफ्तार

सीएनईटी की रिपोर्ट के अनुसार, "याहू के 22.8 करोड़ सक्रिय मासिक उपभोक्ता हैं. गूगल ने धीरे-धीरे एओएल मेल और हॉटमेल जैसी मेल सर्विसेज का स्थान ले लिया है." उपभोक्ताओं के लिए यह भी निशुल्क है लेकिन जीमेल अब प्रजेंटेशन और वर्ल्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जैसे उद्यमी उत्पादों के लिए निशुल्क नहीं रहा है.

जीमेल के एक साल बाद कंपनी ने गूगल मैप्स लांच किया जो अब वेब पर मानचित्र की प्रमुख सेवा है. गूगल सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रोएड और सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब भी लाया. कंपनी ने क्रोम ब्राउजर बनाया जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्रोरर को वरीयता देने वाले यूजर क्रोम ब्राउजर को चुनने लगे.

Intro:Body:

गूगल के जीमेल के 15 वर्ष पूरे

सैन फ्रांसिस्को: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की ईमेल सेवा-जीमेल के सोमवार को 15 वर्ष हो गए. जीमेल के 1.5 अरब सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं. पॉल बुशीट द्वारा एक अप्रैल 2004 को बनाई गई जीमेल को एक गीगाबाइट (जीबी) प्रति यूजर की स्टोरेज क्षमता के साथ शुरू किया गया था.



जीमेल आज 15 जीबी का स्टोरेज निशुल्क देती है. यूजर्स 50 एमबी तक के ईमेल रिसीव कर सकते हैं जिनमें अटैचमेंट्स भी हो सकते हैं, वहीं यूजर्स 25 एमबी तक का ईमेल भेज सकते हैं. बड़ी फाइलें भेजने के लिए यूजर्स फाइल गूगल ड्राइव से मैसेज में इंसर्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 

सीएनईटी की रिपोर्ट के अनुसार, "याहू के 22.8 करोड़ सक्रिय मासिक उपभोक्ता हैं. गूगल ने धीरे-धीरे एओएल मेल और हॉटमेल जैसी मेल सर्विसेज का स्थान ले लिया है." उपभोक्ताओं के लिए यह भी निशुल्क है लेकिन जीमेल अब प्रजेंटेशन और वर्ल्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जैसे उद्यमी उत्पादों के लिए निशुल्क नहीं रहा है.



जीमेल के एक साल बाद कंपनी ने गूगल मैप्स लांच किया जो अब वेब पर मानचित्र की प्रमुख सेवा है. गूगल सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रोएड और सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब भी लाया. कंपनी ने क्रोम ब्राउजर बनाया जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्रोरर को वरीयता देने वाले यूजर क्रोम ब्राउजर को चुनने लगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.