ETV Bharat / business

ट्विटर ने अमूल के खाते पर अस्थाई रोक के पीछे सुरक्षा प्रक्रियाओं का हवाला दिया - अमूल

अमूल ब्रांड नाम से खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन परिसंघ का ट्विटर खाता चार जून की शाम ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, खाता पांच जून को फिर से बहाल हो गया.

अमूल खाते को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करने के लिए ट्विटर ने दिया सुरक्षा प्रक्रियाओं का हवाला
अमूल खाते को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करने के लिए ट्विटर ने दिया सुरक्षा प्रक्रियाओं का हवाला
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: अमूल का खाता कुछ समय के लिये हटाये जाने के एक दिन बाद ट्विटर ने शनिवार को कहा कि इसका कारण सुरक्षा से जुड़ी प्रक्रियाएं हैं.

अमूल ब्रांड नाम से खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन परिसंघ का ट्विटर खाता चार जून की शाम ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, खाता पांच जून को फिर से बहाल हो गया.

इसके बाद ट्विटर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।ट्विटर के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, "खातों की सुरक्षा हमारे लिये एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है. यह सुनिश्चित करने के लिये कि किसी खाते की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया है, कभी-कभी खाता धारक के लिये एक सरल रीकैप्चा प्रक्रिया अपनाते हैं. यह प्रक्रिया मूल खाता धारक के लिये सरल है, लेकिन स्पैम के लिये या दुर्भावनापूर्ण खाता धारकों के लिये यह मुश्किल होता है."

अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि कंपनी का ट्विटर खाता चार जून की रात को ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, ट्विटर पर यह मुद्दा उठाये जाने के बाद पांच जून की सुबह खाता को पुन: बहाल कर दिया गया."

ये भी पढ़ें: सरकार अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही, यह नोटबंदी 2.0 है: राहुल

उन्होंने कहा, "हमारा ट्विटर खाता चार जून की रात को ब्लॉक कर दिया गया था और 5 जून की सुबह फिर से बहाल हो गया. हमने ट्विटर से पूछा है कि हमारे खाते को ब्लॉक क्यों किया गया. हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: अमूल का खाता कुछ समय के लिये हटाये जाने के एक दिन बाद ट्विटर ने शनिवार को कहा कि इसका कारण सुरक्षा से जुड़ी प्रक्रियाएं हैं.

अमूल ब्रांड नाम से खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन परिसंघ का ट्विटर खाता चार जून की शाम ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, खाता पांच जून को फिर से बहाल हो गया.

इसके बाद ट्विटर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।ट्विटर के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, "खातों की सुरक्षा हमारे लिये एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है. यह सुनिश्चित करने के लिये कि किसी खाते की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया है, कभी-कभी खाता धारक के लिये एक सरल रीकैप्चा प्रक्रिया अपनाते हैं. यह प्रक्रिया मूल खाता धारक के लिये सरल है, लेकिन स्पैम के लिये या दुर्भावनापूर्ण खाता धारकों के लिये यह मुश्किल होता है."

अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि कंपनी का ट्विटर खाता चार जून की रात को ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, ट्विटर पर यह मुद्दा उठाये जाने के बाद पांच जून की सुबह खाता को पुन: बहाल कर दिया गया."

ये भी पढ़ें: सरकार अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही, यह नोटबंदी 2.0 है: राहुल

उन्होंने कहा, "हमारा ट्विटर खाता चार जून की रात को ब्लॉक कर दिया गया था और 5 जून की सुबह फिर से बहाल हो गया. हमने ट्विटर से पूछा है कि हमारे खाते को ब्लॉक क्यों किया गया. हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 6, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.