नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में शिक्षा को लेकर क्या कुछ कहा है, जानें.
उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार का लक्ष्य, मजबूत देश और मजबूत नागरिक बनाना है और सरकार की सारी नीतियां इसी ओर काम कर रही हैं. इस दौरान शिक्षा को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि-
- भारत सरकार नई शिक्षा नीति लाने जा रही है जिसके तहत पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा नीति देश में होगी.
- भारत शिक्षा के क्षेत्र में हब बन सकता है और इसके तहत स्टडी इन इंडया की योजना लाई जा रही है. इसके तहत कुछ शिक्षा संस्थानों को और अधिक स्वायत्तता दी जाएगी.
- वित्त मंत्री ने कहा कि बाहर के छात्र यहां आकर पढ़ सकें इसके लिए स्टडी इन इंडिया योजना पर कार्य किए जाएंगे.
- उच्च शिक्षा के लिए अलग से कानून का मसौदा पेश किया जाएगा. जिसके तहत 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
- राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (NRF) बनाया जाएगा.