ETV Bharat / business

दूरसंचार विभाग ने एयरटेल, वोडा आइडिया, जियो को बैंक गारंटी जारी की - DoT issues bank guarantee to Airtel, Voda Idea, Jio

दूरसंचार विभाग (DOT) ने लाइसेंस तथा स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के लिए जमा लगभग 9,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को जारी कर दी है. पढ़िए पूरी खबर..

etv bharat
दूरसंचार विभाग ने लाइसेंस व स्पेक्ट्रम शुल्क जारी किया. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:39 PM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग (DOT) ने लाइसेंस तथा स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के लिए जमा लगभग 9,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को जारी कर दी है. इस मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

दूरसंचार विभाग का यह कदम सितंबर में सरकार द्वारा दूरसंचार उद्योग के लिए घोषित राहत पैकेज का हिस्सा है. सूत्र ने कहा, 'भारती एयरटेल के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के लिए 2,500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जारी की गई है. वही रिलायंस जियो की करीब 2700 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी पिछले महीने जारी की गई थी.'

ये भी पढ़ें - भारत में सूचना प्रौद्योगिकी पर खर्च 2022 तक 100 अरब डॉलर पार कर जाने की उम्मीद : गार्टनर

इस बारे में एयरटेल, वीआईएल और जियो से ई-मेल के जरिये पूछे गये सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है. दूरसंचार विभाग ने अक्टूबर में दूरसंचार कंपनियों के लिये प्रदर्शन और वित्तीय बैंक गारंटी जरूरत को 80 प्रतिशत घटा दिया था.

विभाग के संशोधित नियमों के तहत दूरसंचार लाइसेंस के लिए प्रत्येक सेवा को लेकर 44 करोड़ रुपये तक की प्रदर्शन गारंटी देनी होगी. जबकि पुराने नियम के तहत यह गारंटी 220 करोड़ रुपये थी. इसी तरह, दूरसंचार परिचालकों को अब प्रति सर्किल अधिकतम 8.8 करोड़ रुपये की वित्तीय गारंटी देनी होगी जो पहले 44 करोड़ रुपये थी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग (DOT) ने लाइसेंस तथा स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के लिए जमा लगभग 9,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को जारी कर दी है. इस मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

दूरसंचार विभाग का यह कदम सितंबर में सरकार द्वारा दूरसंचार उद्योग के लिए घोषित राहत पैकेज का हिस्सा है. सूत्र ने कहा, 'भारती एयरटेल के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के लिए 2,500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जारी की गई है. वही रिलायंस जियो की करीब 2700 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी पिछले महीने जारी की गई थी.'

ये भी पढ़ें - भारत में सूचना प्रौद्योगिकी पर खर्च 2022 तक 100 अरब डॉलर पार कर जाने की उम्मीद : गार्टनर

इस बारे में एयरटेल, वीआईएल और जियो से ई-मेल के जरिये पूछे गये सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है. दूरसंचार विभाग ने अक्टूबर में दूरसंचार कंपनियों के लिये प्रदर्शन और वित्तीय बैंक गारंटी जरूरत को 80 प्रतिशत घटा दिया था.

विभाग के संशोधित नियमों के तहत दूरसंचार लाइसेंस के लिए प्रत्येक सेवा को लेकर 44 करोड़ रुपये तक की प्रदर्शन गारंटी देनी होगी. जबकि पुराने नियम के तहत यह गारंटी 220 करोड़ रुपये थी. इसी तरह, दूरसंचार परिचालकों को अब प्रति सर्किल अधिकतम 8.8 करोड़ रुपये की वित्तीय गारंटी देनी होगी जो पहले 44 करोड़ रुपये थी.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.