मुंबई : दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) ने हार्ले-डेविडसन ( Harley-Davidson ) की मोटरसाइकल 'पैन अमेरिका 1250' की पहली खेप बिकने के बाद रविवार को नयी खेप की बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी. कंपनी ने साथ ही कहा कि हार्ले-डेविडसन की सभी 13 मौजूदा मॉडलों और स्पोर्टस्टर एस मोटरसाइकल की बुकिंग फिलहाल खुली हुई है.
हीरो मोटोकॉर्प ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विशेष रूप से हार्ले-डेविडसन ग्राहकों के लिए उसके पास देशभर में अब 14 डीलरशिप और सात अधिकृत सेवा केंद्रों का एक विस्तारित नेटवर्क है. हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिए पिछले वर्ष अक्टूबर में साझेदारी की घोषणा की थी.
पढ़ें : भारत में उपभोक्ताओं के लिये सुगम बदलाव को लेकर साझेदार हीरो के साथ काम कर रही हर्ले डेविडसन
लाइसेंसिंग समझौते के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले के भारतीय बाजार से हटने के बाद भारत में उसकी मोटरसाइकिल, पुर्जों और माल के विशेष वितरण अधिकारों को हासिल किया था.
(पीटीआई-भाषा)