ETV Bharat / briefs

PAK के तीन मंत्रियों पर बिलावल भुट्टो ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- बर्खास्त करे सरकार - इमरान खान

बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान की सरकार के तीन मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी गई हैं.

बिलावल भुट्टो जरदारी
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 11:33 PM IST

कराची : पाकिस्तान में विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने इमरान खान नीत सरकार के तीन मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की और आरोप लगाया कि वे ‘प्रतिबंधित संगठनों’ और उनके प्रशिक्षण शिविरों की हिमायत करते हैं. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बिलावल पर देश की छवि खराब करने का इल्ज़ाम लगाया.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल प्रधानमंत्री खान पर आतंकी संगठनों का समर्थन करने वाले मंत्रियों को बर्खास्त करने का दबाव बना रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद देश से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों पर लगाम कसने के लिए पाकिस्तान पर भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव है.

‘राष्ट्र विरोधी’ घोषित
बिलावल ने कहा कि तीन मंत्रियों को बर्खास्त करने की उनकी मांग को लेकर उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी’ घोषित किया गया है. ये मंत्री प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े रहे हैं.

  • The government has responded to my demand to sack ministers associated with banned outfits by declaring me anti-state, issueing death threats & NAB notices. None of this deters us from our principle stand; form joint NSC parliamentary committee & act against banned outfits.

    — BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) March 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बहरहाल, 30 वर्षीय विपक्षी नेता ने मंत्रियों के नाम उजागर नहीं किए.

दी जान से मारने की धमकियां
उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार ने मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग का जवाब मुझे राष्ट्र विरोधी घोषित करके, जान से मारने की धमकियां देकर और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के नोटिस भेज कर दिया है.’

प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई
उन्होंने कहा, ‘इसमें से कोई भी हमें हमारे सिद्धांत से अलग नहीं करता है. संयुक्त एनएससी संसदीय समिति गठित करें और प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करें.’

तीन संघीय मंत्रियों को हटाने की मांग
बिलावल ने कहा, ‘मैं राष्ट्रीय कार्य योजना को अमल में लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने और चरमपंथी संगठनों के साथ रिश्तों को लेकर तीन संघीय मंत्रियों को हटाने की मांग करता हूं. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम किसी भी कदम पर सरकार का समर्थन नहीं करेंगे.’

आतंकवादियों के साथ मंत्रियों की सांठगांठ
उन्होंने पिछले गुरुवार को कहा था कि आतंकवादियों के साथ तीन संघीय मंत्रियों की सांठगांठ है. वह उनके नाम उजागर नहीं करना चाहते हैं लेकिन सरकार कार्रवाई करने में असफल रहती है तो उनके नाम उजागर कर दिए जाएंगे.

पीटीआई नेताओं ने किया पलटवार
पीटीआई नेताओं ने मंगलवार को बिलावल पर पलटवार किया. पीटीआई के सीनेटर फैसल जावेद ने आरोप लगाया कि बिलावल ‘पाकिस्तान की छवि खराब करने में मसरूफ हैं.’

पाकिस्तान विरोधी तत्वों को खुश करने की कोशिश
उन्होंने कहा, ‘बिलावल को पाकिस्तान विरोधी तत्वों को खुश करने की कोशिश करने के लिए शर्म आनी चाहिए. उन्हें मुल्क को बताना चाहिए कि वह किस की जबान बोल रहे हैं.’

जावेद ने दावा किया, ‘पाकिस्तान दुनिया के लिए अमन के एक प्रतीक के तौर पर उभरा है.’

कराची : पाकिस्तान में विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने इमरान खान नीत सरकार के तीन मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की और आरोप लगाया कि वे ‘प्रतिबंधित संगठनों’ और उनके प्रशिक्षण शिविरों की हिमायत करते हैं. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बिलावल पर देश की छवि खराब करने का इल्ज़ाम लगाया.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल प्रधानमंत्री खान पर आतंकी संगठनों का समर्थन करने वाले मंत्रियों को बर्खास्त करने का दबाव बना रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद देश से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों पर लगाम कसने के लिए पाकिस्तान पर भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव है.

‘राष्ट्र विरोधी’ घोषित
बिलावल ने कहा कि तीन मंत्रियों को बर्खास्त करने की उनकी मांग को लेकर उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी’ घोषित किया गया है. ये मंत्री प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े रहे हैं.

  • The government has responded to my demand to sack ministers associated with banned outfits by declaring me anti-state, issueing death threats & NAB notices. None of this deters us from our principle stand; form joint NSC parliamentary committee & act against banned outfits.

    — BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) March 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बहरहाल, 30 वर्षीय विपक्षी नेता ने मंत्रियों के नाम उजागर नहीं किए.

दी जान से मारने की धमकियां
उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार ने मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग का जवाब मुझे राष्ट्र विरोधी घोषित करके, जान से मारने की धमकियां देकर और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के नोटिस भेज कर दिया है.’

प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई
उन्होंने कहा, ‘इसमें से कोई भी हमें हमारे सिद्धांत से अलग नहीं करता है. संयुक्त एनएससी संसदीय समिति गठित करें और प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करें.’

तीन संघीय मंत्रियों को हटाने की मांग
बिलावल ने कहा, ‘मैं राष्ट्रीय कार्य योजना को अमल में लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने और चरमपंथी संगठनों के साथ रिश्तों को लेकर तीन संघीय मंत्रियों को हटाने की मांग करता हूं. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम किसी भी कदम पर सरकार का समर्थन नहीं करेंगे.’

आतंकवादियों के साथ मंत्रियों की सांठगांठ
उन्होंने पिछले गुरुवार को कहा था कि आतंकवादियों के साथ तीन संघीय मंत्रियों की सांठगांठ है. वह उनके नाम उजागर नहीं करना चाहते हैं लेकिन सरकार कार्रवाई करने में असफल रहती है तो उनके नाम उजागर कर दिए जाएंगे.

पीटीआई नेताओं ने किया पलटवार
पीटीआई नेताओं ने मंगलवार को बिलावल पर पलटवार किया. पीटीआई के सीनेटर फैसल जावेद ने आरोप लगाया कि बिलावल ‘पाकिस्तान की छवि खराब करने में मसरूफ हैं.’

पाकिस्तान विरोधी तत्वों को खुश करने की कोशिश
उन्होंने कहा, ‘बिलावल को पाकिस्तान विरोधी तत्वों को खुश करने की कोशिश करने के लिए शर्म आनी चाहिए. उन्हें मुल्क को बताना चाहिए कि वह किस की जबान बोल रहे हैं.’

जावेद ने दावा किया, ‘पाकिस्तान दुनिया के लिए अमन के एक प्रतीक के तौर पर उभरा है.’

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.KARACHI FES64
PAK-BILAWAL-TERRORISM-MINISTERS
Sack 3 ministers in Imran Khan's govt for supporting banned outfits: Bilawal
         Karachi, Mar 19 (PTI) Opposition leader Bilawal Bhutto Zardari Tuesday demand the sacking of three ministers in the Imran Khan-led Pakistan government who he said backed "banned outfits" and their training camps, even as the ruling PTI accused him of portraying the country in a "negative light".
         Bilawal, Chairman of the Pakistan Peoples Party (PPP) has been pressing the government of Prime Minister Khan to dismiss the ministers who backed terror outfits amidst intense international pressure on Pakistan to rein in the militant outfits operating in the country after the Pulwama terror strike.
         Bilawal said he had been declared "anti-state" over his demand to sack the three ministers, whom he said, were associated with the banned outfits. The 30-year-old opposition leader has not yet named the three ministers.
         "The government has responded to my demand to sack ministers associated with banned outfits by declaring me anti-state, issuing death threats & National Accountability Bureau (NAB) notices.
         "None of this deters us from our principle stand; form joint NSC parliamentary committee & act against banned outfits," he tweeted.
         "I demand a joint parliamentary committee for implementation of National Action Plan and removal of all three federal ministers for their connection with the extremist organisations. If our demands are not met we would not support the government over any move," said Bilawal.
         The three federal ministers are "hands-in-glove" with the terrorists. I don't want to disclose their names, but will do so if the government fails to take action against them," he said last Thursday.
         During the weekend, Bilawal raised the issue while addressing the PPP's Sindh leaders while chairing the party's provincial council meeting.
He demanded the removal of three federal ministers for their alleged connections with the banned outfits and accused Khan's Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) of winning general elections in 2018 with the help of proscribed organisations.
         He warned the government that it will not get any support from the PPP on any move if it did not take serious action against such elements within its ranks and implement the National Action Plan (NAP) with true spirit.
         On Tuesday, PTI leaders hit back at Bilawal after he again demanded sacking of the ministers who he claimed were associated with the banned outfits.
         PTI Senator Faisal Javed, reacting to the allegations, said Bilawal was "busy in portraying Pakistan in a negative light".
         "Bilawal should be ashamed of trying to please anti-Pakistan elements. He should tell the nation whose language he has been speaking," he said.
         "Pakistan has emerged as a symbol of peace for the world," Javed claimed.
         Finance Minister Asad Umar, when asked by a reporter what he thought of the allegations, said that the parties that supported him during election campaigns "have themselves been victims of terrorism as well."
         "There has been a policy of making excuses for a long time now... If he [Bilawal] doesn't believe in this policy then he should change it," the close aide of Prime Minister Khan was quoted as saying by Geo News. PTI
AKJ
03191808
NNNN
Last Updated : Mar 19, 2019, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.