ETV Bharat / briefs

'नमो अगेन' का छाया क्रेज, उम्मीदवार खरीद रहे 'मोदी' सामान

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही बीजेपी प्रेमियों में पार्टी के प्रति खासा प्यार देखने को मिल रहा है. टिकट पाने के लिये लंबी लाइनों में लगे संभावित उम्मीदवार 'नमो अगेन' लेबल का सामान दिल खोलकर खरीद रहे हैं.

उम्मीदवार खरीद रहे 'मोदी' सामान
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी से टिकट पाने वालों का बुधवार को पार्टी कार्यालय में जमावड़ा देखने को मिला. केवल यही नहीं, बीजेपी का क्रेज नेताओं में इस कदर छाया है कि वे 'नमो अगेन' लेबेल वाले सामान भी बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं.

उम्मीदवार खरीद रहे 'मोदी' सामान

ईटीवी ने जब 'नमो अगेन' लेबल का समान खरीद रहे उत्तराखंड के विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' से सवाल पूछा कि वो इसका क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा, 'पूरा देश ही 'नमो अगेन' की मांग कर रहा है. नमो ही नमो है दूसरा कोई नहीं.'

कुल मिलाकर बीजेपी के नेता फिलहाल नमो नमो की माला जप रहे हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि वो ये माला जितना जपेंगे उनकी नैय्या उतनी ही पार लगेगी.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी से टिकट पाने वालों का बुधवार को पार्टी कार्यालय में जमावड़ा देखने को मिला. केवल यही नहीं, बीजेपी का क्रेज नेताओं में इस कदर छाया है कि वे 'नमो अगेन' लेबेल वाले सामान भी बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं.

उम्मीदवार खरीद रहे 'मोदी' सामान

ईटीवी ने जब 'नमो अगेन' लेबल का समान खरीद रहे उत्तराखंड के विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' से सवाल पूछा कि वो इसका क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा, 'पूरा देश ही 'नमो अगेन' की मांग कर रहा है. नमो ही नमो है दूसरा कोई नहीं.'

कुल मिलाकर बीजेपी के नेता फिलहाल नमो नमो की माला जप रहे हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि वो ये माला जितना जपेंगे उनकी नैय्या उतनी ही पार लगेगी.

Intro:बीजेपी ने नारा क्या दिया नमो अगेन मानो बीजेपी के नेताओं ने लगता है इसे इस चुनावी माहौल में पूरी तरह से आत्मसात कर लिया है,यानी नमो ही जपना नमो में खाना नमो में पीना और नमो जी पहनना


Body:जी हां कुछ ऐसा ही माहौल है बीजेपी में जहां कार्यकर्ता कुछ ज्यादा ही ममो को लेकर भावुल हो गए हैं बीजेपी हैडक्वार्टर 6दीनदयाल मार्ग पर आजकल जहां टिकट मांगने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही वहीं देष के हर राज्य से आनेवाले नेतानमो अगेन लेबेल वाले सामान भी बड़ी संख्या में खरीद कर ले रहे हैं।और जिन नेताओं को ऐसा लग रहा कि टिकट मिलना लगभग तय है उनके सामानों की तो सूची भी काफी लाम्बी है
ईटीवी ने जब ये समान खरीद रहे उत्तराखंड के विधायक कुंवर प्रणव सिंह"चैंपियन" से सवाल पूछा कि वो इसका क्या करेंगे तो उन्होंने बतौया की पूरा देश ही नमो अगेन की मांग कर रहा है नमो ही नमो है दूसरा कोई नही

1to1,pranav singh, champion




Conclusion:कुल मिलाकर बीजेपी के नेता फिलहाल नमो नमो की माला ही फेर रहे हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि वो ये माला जितना फेरेंगे उनकी नैय्या उतनी ही पर लगेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.