नई दिल्ली: वायुसेना की ताकत में आज और भी इजाफा हो गया है. चिनूक सीएच-47आइ हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना मेंशामिल किया जाएगा.इसे अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाया है.
चिनूक करीब 11 हजार किलो तक के हथियार और सैनिकों को आसानी से उठा सकता है. इसके साथ ही ये ऊंचाई वाले इलाकों में उड़ान भरने से लेकर छोटे से हेलिपैड और घाटी में लैंड भी कर सकता है.चंडीगढ़ में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ चार भारी क्षमता वाले चिनूक हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना को सौंपेंगे.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: जैश के 3 आतंकी गोला-बारूद समेत गिरफ्तार
बता दें, इसमें पूरी तरह से इंटीग्रेटेड, डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम, कॉमन एविएशन आर्किटेक्चर कॉकपिट और एडवांस्ड कार्गो-हैंडलिंग क्षमताएं हैं.
आपको बता दें, चिनूक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल दुनिया के 19 देश कर रहे हैं. इस हेलिकॉप्टर को अमेरिकी वायुसेना 1962 से ही इस्तेमाल कर रही है. जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अब तक कुल 1,179 चिनूक हेलिकॉप्टर बनाए हैं.