ETV Bharat / briefs

चिनूक के आने से एयरफोर्स हुआ ताकतवर, दुश्मन के छुटेंगे छक्के - चंडीगढ़

भारतीय वासुसेना को औपचारिक रूप से चिनूक हेलीकॉप्टर मिलने जा रहा है. इसका इस्तेमाल दुनिया के 19 देश कर रहे हैं. चिनूक कई एडवांस्ड कार्गो-हैंडलिंग जैसी क्षमताओं से भरपूर है.

भारतीय वासुसेना को मिले चार चिनूक हेलीकॉप्टर.
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Mar 25, 2019, 11:03 AM IST

नई दिल्ली: वायुसेना की ताकत में आज और भी इजाफा हो गया है. चिनूक सीएच-47आइ हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना मेंशामिल किया जाएगा.इसे अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाया है.

कई एडवांस्ड क्षमताओं से भरपूर है चिनूक.

चिनूक करीब 11 हजार किलो तक के हथियार और सैनिकों को आसानी से उठा सकता है. इसके साथ ही ये ऊंचाई वाले इलाकों में उड़ान भरने से लेकर छोटे से हेलिपैड और घाटी में लैंड भी कर सकता है.चंडीगढ़ में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ चार भारी क्षमता वाले चिनूक हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना को सौंपेंगे.

chinook helicopter etv bharat
वायुसेना के बेड़े में शामिल चिनूक हेलीकॉप्टर.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: जैश के 3 आतंकी गोला-बारूद समेत गिरफ्तार

बता दें, इसमें पूरी तरह से इंटीग्रेटेड, डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम, कॉमन एविएशन आर्किटेक्चर कॉकपिट और एडवांस्ड कार्गो-हैंडलिंग क्षमताएं हैं.

chinook helicopter etv bharat
वायुसेना के बेड़े में शामिल चिनूक हेलीकॉप्टर.

आपको बता दें, चिनूक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल दुनिया के 19 देश कर रहे हैं. इस हेलिकॉप्टर को अमेरिकी वायुसेना 1962 से ही इस्तेमाल कर रही है. जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अब तक कुल 1,179 चिनूक हेलिकॉप्टर बनाए हैं.

नई दिल्ली: वायुसेना की ताकत में आज और भी इजाफा हो गया है. चिनूक सीएच-47आइ हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना मेंशामिल किया जाएगा.इसे अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाया है.

कई एडवांस्ड क्षमताओं से भरपूर है चिनूक.

चिनूक करीब 11 हजार किलो तक के हथियार और सैनिकों को आसानी से उठा सकता है. इसके साथ ही ये ऊंचाई वाले इलाकों में उड़ान भरने से लेकर छोटे से हेलिपैड और घाटी में लैंड भी कर सकता है.चंडीगढ़ में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ चार भारी क्षमता वाले चिनूक हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना को सौंपेंगे.

chinook helicopter etv bharat
वायुसेना के बेड़े में शामिल चिनूक हेलीकॉप्टर.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: जैश के 3 आतंकी गोला-बारूद समेत गिरफ्तार

बता दें, इसमें पूरी तरह से इंटीग्रेटेड, डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम, कॉमन एविएशन आर्किटेक्चर कॉकपिट और एडवांस्ड कार्गो-हैंडलिंग क्षमताएं हैं.

chinook helicopter etv bharat
वायुसेना के बेड़े में शामिल चिनूक हेलीकॉप्टर.

आपको बता दें, चिनूक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल दुनिया के 19 देश कर रहे हैं. इस हेलिकॉप्टर को अमेरिकी वायुसेना 1962 से ही इस्तेमाल कर रही है. जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अब तक कुल 1,179 चिनूक हेलिकॉप्टर बनाए हैं.

Intro:Body:

chinook-helicopters


Conclusion:
Last Updated : Mar 25, 2019, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.