ETV Bharat / briefs

कांग्रेस-राकांपा ने महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे की घोषणा की

कांग्रेस और राकांपा गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे की घोषणा की. कांग्रेस 26 और राकांपा 22 पर चुनाव लड़ेगी.

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 10:53 PM IST

कांग्रेस-राकांपा के सदस्य पीसी के दौरान

मुंबई: कांग्रेस और राकांपा ने शनिवार को महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा की. कांग्रेस और राकांपा राज्य में क्रमश: 26 और 22 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण और राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना से मुकाबला करने के लिए उनके गठबंधन का समर्थन करने के लिए 56 दल और संगठन एकसाथ आए हैं.

concept image of congress and ncp etv baharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

कांग्रेस अपने हिस्से की सीटों से पालघर सीट बहुजन विकास आघाडी और एक अन्य अघोषित सीट राजू शेट्टी की पार्टी स्वाभिमानी शेतकारी संगठन को देगी. राकांपा अपनी 22 सीटों में से हातकणंगले सीट शेट्टी के लिए जबकि एक अन्य सीट निर्दलीय विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए छोड़ेगी.

किसी पार्टी का नाम लिये बिना चव्हाण और पवार ने कांग्रेस-राकांपा गठबंधन से दूर रहने वालों को ‘बीजेपी की बी टीम’ करार दिया. इन नेताओं की टिप्पणियां भारिपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर के संदर्भ में मानी जा रही हैं जिन्होंने गठबंधन से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया है.

इससे पहले, बीजेपी और शिवसेना ने पिछले महीने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा की थी.

मुंबई: कांग्रेस और राकांपा ने शनिवार को महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा की. कांग्रेस और राकांपा राज्य में क्रमश: 26 और 22 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण और राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना से मुकाबला करने के लिए उनके गठबंधन का समर्थन करने के लिए 56 दल और संगठन एकसाथ आए हैं.

concept image of congress and ncp etv baharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

कांग्रेस अपने हिस्से की सीटों से पालघर सीट बहुजन विकास आघाडी और एक अन्य अघोषित सीट राजू शेट्टी की पार्टी स्वाभिमानी शेतकारी संगठन को देगी. राकांपा अपनी 22 सीटों में से हातकणंगले सीट शेट्टी के लिए जबकि एक अन्य सीट निर्दलीय विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए छोड़ेगी.

किसी पार्टी का नाम लिये बिना चव्हाण और पवार ने कांग्रेस-राकांपा गठबंधन से दूर रहने वालों को ‘बीजेपी की बी टीम’ करार दिया. इन नेताओं की टिप्पणियां भारिपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर के संदर्भ में मानी जा रही हैं जिन्होंने गठबंधन से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया है.

इससे पहले, बीजेपी और शिवसेना ने पिछले महीने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा की थी.

Intro:Body:

[3/23, 4:09 PM] Sachin Gadhire, Mumbai: 👆🏼काँग्रेस-राष्ट्रवादी यांच्या संयुक्त पुरोगामी आघाडीची पत्रकार परिषद

[3/23, 4:11 PM] Jyoti Pednekar, Mumbai: ब्रेक या पत्रकार परिषदेला विरोधी पक्षनेते राधाकृष्ण विखे पाटील गैरहजर

[3/23, 4:17 PM] Sachin Gadhire, Mumbai: दलित, आदिवासी, पीडितांना न्याय देण्यासाठी , संविधानाला निर्माण झालेल्या धोक्याला अनुसरून संविधानाचे संरक्षण करण्यासाठी ही आघाडी एकत्र आली आहे. - अशोक चव्हाण

[3/23, 4:18 PM] Jyoti Pednekar, Mumbai: भाजप आणि संघ परिवाराकडून साम दाम दंड भेद वापरला जातो

भाजप शिवसेनेला जनता या निवडणुकीत धडा शिकवल्याशिवाय राहणार नाही

[3/23, 4:19 PM] Jyoti Pednekar, Mumbai: मतांचा विभाजन टाळा आणि सर्वांनी एकत्र या, जनतेचा कौल लक्षात घेऊन एकत्र येण्याचा आमचा प्रयत्न

[3/23, 4:19 PM] Jyoti Pednekar, Mumbai: भीमा कोरेगाव सारख्या दंगली सत्ताधारीनी केली

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.