ETV Bharat / bharat

केरल के लिए विश्व बैंक ने 1,228 करोड़ रुपये मंजूर किए : माकपा - सीएम पिनराई विजयन

विश्व बैंक (World Bank) ने केरल के लिए 1,228 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं (Rs 1228 crore for Kerala). माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन के मुताबिक सीएम पिनराई विजयन की विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक (परिचालन) अन्ना बजरडे से मुलाकात के बाद इसे स्वीकृति मिली.

Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 5:22 PM IST

तिरुवनंतपुरम : सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने रविवार को कहा कि विश्व बैंक (World Bank) ने केरल के लिए 1,228 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, यह रकम उस 1,023 करोड़ रुपये से अलग है जो पहले ही राज्य को मिल चुके हैं.

माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन (CPIM state secretary M V Govindan) ने बताया कि अमेरिका यात्रा के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) के विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक (परिचालन) अन्ना बजरडे से मुलाकात करने के बाद यह मंजूरी दी गई.

गोविंदन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह केरल के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि केरल उन राज्यों में से एक है जहां कई प्राकृतिक आपदाओं का असर दिखता है, तो कई संक्रामक रोगों से उसे निपटना पड़ता है और यह जलवायु परिवर्तन से भी काफी प्रभावित है. इस धन राशि से केरल सरकार को इन समस्याओं से प्रभावी रूप से निपटने में मदद मिलेगी.

बजरडे के साथ विजयन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि विश्व बैंक ने आश्वासन दिया है कि वे राज्य के बुनियादी ढांचागत क्षेत्रों में निवेश करने के लिए तैयार है.

बयान के अनुसार, बैठक के दौरान विश्व बैंक के सहयोग से की जा रही केरल पुनर्निर्माण पहल सहित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई.

दरअसल विश्व बैंक ने आकलन किया है कि केरल प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील है. तटीय कटाव सहित जलवायु परिवर्तन के कारण हाल के दिनों में केरल द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को हल करने के लिए ऋण दिया गया. धन का उपयोग तटीय कटाव को रोकने के लिए डिज़ाइन की गई परियोजनाओं के लिए किया जा सकता है.

पढ़ें- Kerala News : विपक्षी यूडीएफ ने मुख्यमंत्री की मीडिया पर की गई टिप्पणी की आलोचना की

(पीटीआई-भाषा)

तिरुवनंतपुरम : सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने रविवार को कहा कि विश्व बैंक (World Bank) ने केरल के लिए 1,228 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, यह रकम उस 1,023 करोड़ रुपये से अलग है जो पहले ही राज्य को मिल चुके हैं.

माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन (CPIM state secretary M V Govindan) ने बताया कि अमेरिका यात्रा के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) के विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक (परिचालन) अन्ना बजरडे से मुलाकात करने के बाद यह मंजूरी दी गई.

गोविंदन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह केरल के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि केरल उन राज्यों में से एक है जहां कई प्राकृतिक आपदाओं का असर दिखता है, तो कई संक्रामक रोगों से उसे निपटना पड़ता है और यह जलवायु परिवर्तन से भी काफी प्रभावित है. इस धन राशि से केरल सरकार को इन समस्याओं से प्रभावी रूप से निपटने में मदद मिलेगी.

बजरडे के साथ विजयन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि विश्व बैंक ने आश्वासन दिया है कि वे राज्य के बुनियादी ढांचागत क्षेत्रों में निवेश करने के लिए तैयार है.

बयान के अनुसार, बैठक के दौरान विश्व बैंक के सहयोग से की जा रही केरल पुनर्निर्माण पहल सहित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई.

दरअसल विश्व बैंक ने आकलन किया है कि केरल प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील है. तटीय कटाव सहित जलवायु परिवर्तन के कारण हाल के दिनों में केरल द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को हल करने के लिए ऋण दिया गया. धन का उपयोग तटीय कटाव को रोकने के लिए डिज़ाइन की गई परियोजनाओं के लिए किया जा सकता है.

पढ़ें- Kerala News : विपक्षी यूडीएफ ने मुख्यमंत्री की मीडिया पर की गई टिप्पणी की आलोचना की

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.